टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में साथी खिलाड़ी और ऑलराउंडर सुरेश रैना की पत्नी के लिए खास मैसेज किया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने प्रियंका रैना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह समाज में महिलाओं के बेहतरी के लिए काम करेंगीं। यही नहीं, गंभीर ने इस बात पर उन्हें बधाई देने के लिए बाकी लोगों से अपील की। बता दें गंभीर और रैना काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने मैदान पर भी काफी वक्त साथ बिताया है। मगर वे दोनों ही कुछ वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार वे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के दिल्ली में आयोजित रिसेप्शन की पार्टी में मिले थे। दरअसल, प्रियंका रेडियो पर अपना शो होस्ट करने वाली हैं। वह इसके जरिए समाज में महिलाओं की बेहतरी के लिए जागरूकता फैलाएंगी। गंभीर ने उनको इसी के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश दिया है।
गंभीर ने सोमवार को इस बाबत (8 जनवरी) एक ट्वीट किया था। लिखा, “महिला होना इतना आसान नहीं है, वह भी तब जब आपके सामने ढेर सारी मुश्किलें होती हैं। एक रैना (सुरेश रैना नहीं) ने इस बात को सही साबित करने के लिए आगे आई हैं। आप भी मेरे साथ प्रियंका रैना को उनके शो ‘द प्रियंका रैना शो’ के लिए बधाई दें। यह शो रेड एफएम पर हर शनिवार को 9-11 और रविवार को 2-4 के बीच आएगा।”
Not easy to be a woman when they face frequent hardships. A Raina — not @ImRaina — is out to set it right. Join me in wishing Priyanka Raina for her show ‘The Priyanka Raina Show’ on Red FM every Saturday 9-11 AM,Sunday 2-4 PM #LetsCheerForBitiyaRani @_priyankacraina @RedFMIndia
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) January 8, 2018
गंभीर के इस बधाई संदेश पर फौरन सुरेश रैना ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “गंभीर, शुक्रिया। आप भी गौतम गंभीर फाउंडेशन (जीजीएफ) के जरिए लड़कियों के आगे की पढ़ाई के समर्थन में शानदार काम कर रहे हैं। आपके इन प्रयासों के लिए वाकई में आप पर फक्र है।”
Thank you @GautamGambhir! You are doing a tremendous job by supporting girl child education through #GGF. Really proud of your efforts for this cause.
— Suresh Raina?? (@ImRaina) January 8, 2018
गंभीर और रैना के बीच हुई टि्वटर पर इस बातचीत में कई फैंस भी भागीदार बने। लोगों ने प्रियंका के आगामी रेडियो शो को लेकर देखिए किस तरह से उन्हें विश किया-