Indian Air Force Aerial Strike:  पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद जवाब में जो कहा है वह वाकई हास्यास्पद है और लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज-2000 के विमान से बालाकोट में जैश ए मुहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया और कम से कम 300 आतंकियों को मौत की नींद सुला दी। इस एयर स्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने प्रेस कॉफ्रेंस में कुछ ऐसा जवाब दिया कि ट्रोल हो गए। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के जवान अंधेरों में घुस आए और बम गिराकर चले गए। अंधेरे में पता नहीं चल पाया कि कितना नुकसान हुआ है। हमारी सेना तैयार थी लेकिन रात का समय होने के चलते पता ही नहीं चला। पाक के रक्षा मंत्री परवेज खटक के इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है।

प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि “अंधेरे में नुक़सान का पता नहीं चला” सही बात है, जहालत के अंधेरे ने आपके मुल्क का जो नुक़सान किया है, उसका पता आपको क्या, आपके किसी रहनुमा को ही आजतक कहाँ चला ?

फोटो सोर्स-(ट्विटर/Sheetal )
फोटो सोर्स-(ट्विटर/Ram )
फोटो सोर्स-(ट्विटर/Krishna )

इसके अलावा सोशल मीडिया पर शीतल नामक  एक यूजर ने लिखा है रात को बाकि सबकुछ दिख जाता है क्या? ट्विटर यूजर राम ने लिखा है कि अंधेरे में पाकिस्तान के विमान का कुछ नहीं कर पाने की बात  ‘मेरा होमवर्क कुत्ता खा गया’ जैसा नया बहाना है। ट्विटर यूजर कृष्णा ने वीडियो की क्लिप लगाते हुए लिखा है ‘इसलिए तो रात को आए थे बे।’
गौरतलब है कि भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बदला लेते हुए  पाकिस्तान के बालाटोर में एयर स्ट्राइक करते हुए जैश ए मुहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस दौरान भारतीय वायुसेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं पाकिस्तान में कम से कम 300 आतंकियों को मार गिराया गया।