श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी 2018 के रोमांचक फाइनल में भारत ने बांग्‍लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। विकेटकीपर-बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी दो ओवरों में घमासान मचाते हुए 8 गेंदों में 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। मैच की आखिरी गेंद पर भारत को 5 रन चाहिए थे, कार्तिक ने छक्‍का जड़कर टीम को खिताब जितवा दिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय खिलाड़‍ियों ने श्रीलंका का झंडा लेकर पूरे मैदान का चक्‍कर लगाया। भारतीय टीम की इस खेल-भावना को पूरी दुनिया से तारीफ मिली, वह भी ऐसे माहौल में जब इससे पहले वाले मैच में ‘भद्रजनों के खेल’ पर कई धब्‍बे लगे थे।

बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच 16 मार्च को हुए मैच में कई बार खिलाड़‍ियों के बीच विवाद हुआ। इससे पहले दोनों टीमें जब इसी टूर्नामेंट में भिड़ी थीं तो बांग्‍लादेश के एक खिलाड़ी ने जीत के बाद ‘नागिन’ डांस किया। 16 मार्च के मैच में जब बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज आउट हुआ तो श्रीलंकाई गेंदबाज ने ‘मुरली’ बजाने का इशारा करते हुए उसे पवेलियन का रास्‍ता दिखाया। आखिरी ओवर में बांग्‍लादेश को 12 रन चाहिए थे। लगातार दो बाउंसर आईं तो बांग्लादेश के खिलाड़ियों का श्रीलंकाई खिलाड़ियों से विवाद हो गया। बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन अंपायर से जिरह करने लगे, इसी दौरान उन्होंने अपनी टीम को वापस बुला लिया।

जब समझा-बुझाकर खिलाड़‍ियों को वापस भेजा गया तो अगली ही गेंद पर महमुदुल्लाह ने चौका मार दिया। इसके बाद दो रन लिए। बांग्लादेश को जीतने के लिए दो गेंदों में छह रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर महमदुल्‍लाह ने छक्का मार अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके बाद पूरी टीम ने मैदान में ही सामूहिक रूप से ‘नागिन’ डांस किया। बाद में ड्रेसिंग रूम का कांच टूटा पाया गया। अपने खिलाड़‍ियों के बर्ताव के लिए बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने माफी भी मांगी है।

टूर्नामेंट से बाहर होने और बांग्‍लादेशी खिलाड़‍ियों के व्‍यवहार से श्रीलंकाई दर्शक बेहद नाराज थे। इस वजह से फाइनल मैच में श्रीलंकाइयों ने भारत को जोरदार समर्थन दिया। यही नहीं, जब आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिलाई तो कई श्रीलंकाई फैंस खुशी में झूमते नजर आए। ऐसे ही कुछ फैंस का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया है जिसे 20 घंटों के भीतर 72 हजार से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

यहां देखें श्रीलंकाई फैंस का जवाब: