भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई क्रिकेट सीरीज का जीत के साथ शानदार समापन किया। सीरीज के आखिरी और तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर वनडे सीरीज भी अपने नाम की। इस दौरान जीत की खुशी में कई भारतीय क्रिकेटर्स मस्ती के मूड में दिखाई दिए। भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद और मोहम्मद सिराज जीत के बाद कुछ ज्यादा ही जोश में दिखे और अपने सीनियर मोहम्मद शमी को भी नहीं बख्शा। खलील अहमद ने इस दौरान मोहम्मद शमी के साथ खूब मस्ती की जिसका एक वीडियो सामने आया है। खलील की मस्ती पर मोहम्मद शमी ने जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, उसे देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने यजुवेंद्र चहल और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से पीटकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में टी20 सीरीज ड्रॉ करायी। इसके बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ही उसे टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया। अब वनडे में भी भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 230 रनों पर ढेर हो गई।
खलील अहमद और मोहम्मद शमी के वीडियो पर लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं, उनमें से कुछ निम्न हैं।
What you are doing Khaleel? @MdShami11 #AUSvIND pic.twitter.com/gB8Y4GkA46
— Árüñ R€DDŶ (@ImArun_7) January 19, 2019
Khaleel Ahmed ko bhi #KoffeeWithKaran me bhejo koi.#AUSvIND #INDvAUS pic.twitter.com/br39LhOJO2
— Principle Patel (@PatelSiddhant_) January 18, 2019
Close enough. pic.twitter.com/RnxFkZBXtD
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) January 18, 2019
@imVkohli bhai ye kya ho raha hai team me@virendersehwag sirji apke liye kuch raw stuff@YUVSTRONG12 @Dsk_Talks #MSDhoni #MSD #AUSvIND #MSDhoni #Chahal #Jadhav pic.twitter.com/fFgUr1xKIv
— चाचा चौधरी (@BolHaan) January 18, 2019
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को धराशायी करने में सबसे अहम योगदान यजुवेन्द्र चहल का रहा, जिन्होंने अपने 10 ओवरों में 42 रन देकर 6 विकेट झटके। चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी 2-2 विकेट झटके। 230 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से एमएस धोनी ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली। केदार जाधव ने धोनी का बखूबी साथ दिया और 61 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान कोहली ने भी 46 रनों की उपयोगी पारी खेली।