यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट मुताबिक अब चीन नहीं बल्कि भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब चीन के मुकाबले करीब 30 लाख ज्यादा लोग हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया तो वहीं कुछ यूज़र्स ने चिंता जताई है।

चीन से आगे निकला भारत

UNFPA रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख है। वहीं चीन की जनसंख्या 142 करोड़ 57 लाख ही है। UN की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है। यह पहली बार है कि भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से आगे निकल गई है। वहीं भारत की बढ़ी जनसंख्या को लेकर UNFPA इंडिया के प्रतिनिधि एंड्रिया वोजनार ने एक बयान में कहा जनसंख्या को चिंता का कारण या अलार्म नहीं बनाना चाहिए।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कहा,’भारत में हर हाथ को रोजगार मिल जाए तो हम चीन को अर्थव्यवस्था में भी पछाड़ देगें।’ @Mahavir91433714 नाम के एक यूजर ने लिखा- बन गए हम विश्व गुरु। अब हमारे पास विश्व का सबसे बड़ा डेमोग्राफिक डिविडेंड है। @drsstiwari नाम के एक यूजर ने लिखा- बधाई, हम टॉप कर गए। सारी दुनिया की आबादी एक तरफ, भारत की एक तरफ होनी चाहिए और पेट भरने की चिंता ना करो।

@bundelkhandjan1 नाम के एक यूजर ने लिखा कि इकोनॉमी नहीं सही आबादी ही सही। @AshwaniPaliwal9 नाम के एक यूजर लिखते हैं- अब हमारे पास चीन से ज़्यादा लाल आँखें होंगी। @roushan_narayan नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि बधाईयां रुकनी नहीं चाहिए। @Ashwin01660286 नाम के एक यूजर ने कहा- चलो कहीं तो आगे हुए।

@SwarajBharat19 नाम के एक यूजर ने कहा कि 75 सालों में पहली बात इतना तगड़ा विकास हुआ है @SachinPandey76 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अभी कल ही तो नारा लग रहा था जितनी आबादी उतना हक। जिसकी जितनी जनसंख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। आबादी का नौकरी से कोई लेना-देना नहीं तभी तो परीक्षा होती है। @ultabambu7979 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’भारत की जनसंख्या चीन से 3 लाख ज्यादा हो गई है। अब तो इस पर कुछ रोक लगाओ।’