भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें मैदान पर शांत देखा जाता रहा है। भुवनेश्वर को मैच के दौरान मैदान पर गुस्सा करते हुए शायद ही कभी देखा गया था, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इस तेज गेंदबाज का बहुत ही अलग चेहरा देखने को मिला। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान मंगवार (3 जुलाई) को भुवनेश्वर कुमार को इंग्लिश बल्लेबाज डेविड विली के साथ किसी बात पर बहस करते देखा गया। कुमार और विली के बीच हुई बहस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भुवनेश्वर किसी बात पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज आखिरी गेंद फेंक रहा था, उस वक्त गेंद डालने से पहले ही विली ट्रैक से बाहर आ गए, जिसे देखने के बाद कुमार ने गेंद नहीं डाली। गेंद डाले जाने के पहले ही विली को आगे बढ़ता देख कुमार को काफी गुस्सा आ गया और दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हो गई। वीडियो में कुमार विली से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ विली हाथ से इशारा करते हुए भुवनेश्वर को दूर जाने के लिए कह रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार का इस तरह का बर्ताव देखकर उनके फैन्स काफी हैरान है, क्योंकि इससे पहले मैदान पर कभी भी कुमार को गुस्सा करते नहीं देखा गया था।
— Utkarsh Bhatla (@UtkarshBhatla) July 3, 2018
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कुलदीप यादव द्वारा पांच विकेट लेने और केएल राहुल की नाबाद शानदार 101 रनों की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।