बांग्‍लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। कोहली लगातार चार सीरीज में दोहरा शतक जमाने वाले विश्‍व के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने क्रिकेट के महानतम बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और ‘मिस्‍टर डिपेंडेबल’ राहुल द्रविड़ का लगातार तीन सीरीज में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने पहली पारी में 204 रन बनाए। कोहली बांग्‍लोदश से पहले हुई श्रृंखलाओं में वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके हैं। मैच के दूसरे दिन कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें एक घरेलू सीजन में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्‍होंने विरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली की शानदार बल्‍लेबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे दिन छह विकेट पर 687 रनों के स्‍कोर पर पारी घोषित कर दी। इससे ऐसी संभावना बन गई है कि भारत की इस मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी करने की नौबत नहीं आएगी।

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट फैंस को खासा प्रभावित किया। ट्विटर पर उनकी तारीफ में अब तक 50 हजार से ज्‍यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं। कई यूजर्स ने कोहली की बल्‍लेबाजी को लेकर चुटीली पोस्‍ट्स साझा की हैं। कुछ ट्वीट्स में बांग्‍लादेश का खूब मजाक उड़ाया गया है। नीरज ने लिखा, ”विराट कोहली ने लगातार चार सीरीज में दोहरा शतक लगा दिया। बांग्‍लादेश वाले तो इसी में खुश हैं कि लंच मे दो तरह की सब्जी मिल रही है..!”

एक ट्रोल अकाउंट ने ट्वीट किया, ”कोहली के बल्ले से निकले रन और मोदी के मुंह से निकले शब्दो को जोड़ दे तो धरती से मंगल के बीच एक पुल बनाया जा सकता है।” एक अन्‍य अकाउंट ने पोस्‍ट किया, ”इंडिया की हवा में ही बल्लेबाज़ी है साहेब, कुछ लोगों को तो रोक लोगे मगर इस कोहली को कैसे रोकेंगे और उसके चौके, छक्के कैसे रोकोगे।”

देखें यूजर्स ने क्‍या कहा: 

https://twitter.com/Niraj_Agnihotri/status/830010351039152128

https://twitter.com/vips4realestate/status/829976237552570370

भारत के लिये अच्छी खबर यह रही कि टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे (82) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 106) खुद पर दिखाये गये भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने उपयोगी योगदान दिया। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 222 रन जोड़े। इसके अलावा रविंद्र जडेजा 78 गेंद में 60 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 45 गेंद में 34 रन की पारी खेली।

https://www.youtube.com/watch?v=hpUBpQBs5fc