IIT Roorkee Viral Video आईआई रुड़की में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को काफी मेहनत करनी पड़ती है, यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का भविष्य संवर जाता है। सोशल मीडिया पर आईआईटी कॉलेज के अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक छात्रा के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप रील के रूप में यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो IIT रुड़की का है। वीडियो में आईआईटी की छात्रा ‘जलेबी बाई’ गाने पर पर ऐसा गजब का डांस करती है कि देखने वालों का मुंह खुला रह जाता है। लोगों ने कमेंट कर सेक्शन फुल कर दिया है।
वायरल वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने लड़की के डांस के जज कर उल्टे सीधे कमेंट किए हैं तो वहीं कई ने छात्र के डांस की तारीफ की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा ने वाकई डांस काफी अच्छा किया है। डांस का हर स्टेप औऱ मूवमेंट गाने के साथ एकदम मर्ज हो जा रहा है। इस डांस के लिए छात्रा ने काफी तैयारी की होगी।
वीडियो में डांस देखकर लोगों ने छात्रा के काबिलीयत की तारीफ की है। बिना काबिलीयत के छात्रा को IIT रुड़की में एडमिशन नहीं मिलता है उपर से वह इतना अच्छा डांस कर रही है। लोगों का कहना है कि सबसे मजेदार बात यह है कि कमेंट करने वालों में शिकायत करने वाले अधिकांश लोगों की तुलना में यह लड़की अधिक बुद्धिमान है।