इजराइल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अभी चल रहा है। एक तरफ जहां इजराइल हमास के खात्मे की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इजराइल के लोग इस लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए विदेश से वापस देश लौट रहे हैं। इसी बीच इजराइल की किडनैप हुई एक महिला की तस्वीर का इस्तेमाल कर एक पिज्जा शॉप के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया तो बुलडोजर पहुंच गया और दुकान को मिट्टी में मिला दिया।
दावा किया जा रहा है कि एक रेस्टोरेंट की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, जिसमें गाजा में किडनैप एक बुजुर्ग महिला का मजाक बनाया गया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इजराइल की तरफ से रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई और बुलडोजर से पिज्जा शॉप को तोड़ दिया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह रेस्टोरेंट फिलिस्तीन के हुवारा में स्थित था।
हालांकि पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसमें किसी भी तरह के नरसंहार और हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया गया लेकिन किडनैप महिला की तस्वीर इस्तेमाल कर प्रचार करने पर लोग भड़के और फिर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वहां बुलडोजर पहुंचा और पिज्जा शॉप को तोड़ दिया। इस बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद रेस्टोरेंट की तरफ से सफाई दी गई कि, “अपलोड की गई तस्वीर के लिए हमें बहुत खेद है। हम लोगों और महिलाओं को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ हैं और सिर्फ सम्मान के साथ जीना चाहते हैं और सभी के साथ शांति से रहना चाहते हैं। हमें प्रभावित परिवार के सदस्यों और प्रभावित हुए अन्य लोगों के लिए बहुत खेद है।”
हालांकि इजराइल की तरफ से कार्रवाई की गई और बुलडोजर से दुकान को तोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘युद्ध के समय में इस तरह का मजाक कतई सहन नहीं करना चाहिए, अच्छा हुआ इस पर कार्रवाई हुई।’ @nesua_plus ने लिखा, ‘जो कोई भी हमास का सहयोग करेगा उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जाना चाहिए, ऐसा मानो कि वह हमास ही हो। मेरी राय में उसकी दुकान को ध्वस्त करना बहुत ही हल्की सजा है।’