भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान आज पाकिस्तान की कस्टडी से भारत वापस लौटेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौटेंगे। इसे लेकर देश में खुशी का माहौल है, देश अपने हीरो के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर विंग कमांडर की बहादुरी के खूब चर्चे हो रहे हैं। दरअसल विंग कमांडर अभिनंदन ने ही अपने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह अविश्वसनीय है कि बेहद पुराने और विंटेज श्रेणी के मिग-21 विमान ने अत्याधुनिक फाइटर जेट माने जाने वाले एफ-16 विमान को तबाह कर दिया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक “मिग-21 बाइसन विमान और एफ-16 विमान में वही अंतर है, जो एक विंटेज मारुति 800 कार और एक टॉप मॉडल की मर्सिडीज-बेंज कार में होता है।”

हालांकि विंग कमांडर अभिनंदन का विमान खुद भी इस हमले में तबाह हो गया और विंग कमांडर पैराशूट द्वारा पीओके में उतरे। जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पाकिस्तान ने गुरुवार को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने का ऐलान किया। जिसके बाद शुक्रवार को भारतीय वायुसेना अधिकारी भारत लौटेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग मिग-21 बाइसन द्वारा पाकिस्तान के फाइटर जेट एफ-16 को तबाह करने पर खूब मजे ले रहे हैं और विंग कमांडर की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

भारत ने पाकिस्तान के उस दावे की भी हवा निकाल दी है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 विमान इस्तेमाल ना करने की बात कही थी। गुरुवार को भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर Amraam मिसाइल के टुकड़े दिखाए, जो कि सिर्फ एफ-16 विमान में ही इस्तेमाल की जा सकती है। मिसाइल के ये टुकड़े सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान द्वारा की गई बमबारी के बाद बरामद किए गए हैं। दरअसल अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 विमान इस शर्त पर दिए थे कि वह इनका इस्तेमाल भारत या किसी अन्य देश पर हमले के लिए नहीं करेगा। अब भारत के खुलासे के बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान ने अमेरिका की शर्त का साफ तौर पर उल्लंघन किया है।