हम में से बहुत सारे लोग अपने पालतू जानवरों को बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में एक लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था क्योंकि उसके होने वाले पति को कुत्ते नहीं पसंद थे। ठीक इसी तरह पांच साल की एक छोटी सी लड़की ने चिकन और मीट खाने से इंकार कर दिया क्योंकि वो उन्हें प्यार करती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह पांच साल की बच्ची कहती है कि वो कुछ भी खाने को तैयार है पर चिकन और मीट नहीं। यह कहते वक्त पांच साल जदा अपने आंसू रोक नहीं पाती है। इस पांच साल की बच्ची को जब यह समझ में आया कि मीट जानवरों को मार कर बनाया जाता है तब उसने यह फैसला किया कि अब वह वेजेटेरियन ही रहेगी और कभी भी मीट या चिकन नहीं खाएगी। इस वीडियो को जदा की मां ने शूट किया है।

जदा की मां जब उससे पूछती है कि वह क्यों चिकन या मीट नहीं खाएगी तो जदा जवाब देती है ‘क्योंकि वो जानवर हैं और मैं जानवरों को प्यार करती हूं।’ जाहिर है कि जदा का जानवरों के प्रति प्यार सिर्फ कुत्ते और बिल्लियों तक सीमित नहीं है जैसा कि ज्यादातर लोगों के साथ होता है। वह सभी जानवरों को प्यार करती है। जदा कहती है कि मैं चिकन या मीट न खाना मिस नहीं करती। जब जदा की मां उससे पूछती है कि तुम मछली खाओगी या नहीं तो जदा मां से पूछती कि मछली एनीमल है या नहीं ? जब मां जवाब देती है और बताती है कि मछली भी एनीमल है तो जदा साफ लहजे में जवाब देती है और कहती है कि मछली भी नहीं खाउंगी। इंटरनेट पर इन दिनों यह वीडियो काफी देखा जा रहा है। अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की के विचारों की काफी सराहना कर रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि जब मैं तुम्हारी उम्र का था तब मैंने मीट खाने से इंकार कर दिया था अब मैं साठ साल का हो गया हूं पर अभी भी मैं मीट नहीं खाता। एक दूसरे फेसबुक यूजर लिखते हैं कि इस लड़की के विचारों की मैं सराहना करता हूं मैं भी मीट नहीं खाता।