हैदराबाद में छत पर गर्लफ्रेंड को पिज्जा खिलाने गए प्रेमी की दुखद मौत हो गई। युवक चोरी-छिपकर गर्लफ्रेंड से मिलकर पिज्जा खिलाने गया था। छत पर जब दोनों मिल रहे थे तभी उन्हें किसी के आने की आहट हुई तो छिपने के लिए शख्स छत के कोने में गया, जहां से उसका संतुलन बिगड़ा और चौथी मंजिल से गिरकर 20 साल के मोहम्मद शोएब की मौत हो गई।

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे शोएब की हुई मौत

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शोएब 20 साल का था और एक बेकरी में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार, शोएब अपनी प्रेमिका के साथ समय बिताने के लिए उसके घर पहुंचा था। जब वह छत पर बैठे हुए थे तभी कदमों की आहट हुई। इस डर से कि लड़की के पिता आ रहे हैं, शोएब छत के एक कोने में छिप गया और पास के कुछ तारों को पकड़ लिया।

छिपने की कोशिश के दौरान बिगड़ा संतुलन

हालांकि तार से उसकी पकड़ छूट गई और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद तुरंत शोएब को उस्मानिया जनरल अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद भी शोएब की जान नहीं बचाई जा सकी। बोराबंदा पुलिस शोएब के दुखद पतन के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और यह जानना चाहती है कि क्या घटना वाकई अचानक घटित हुई या जानबूझकर किया गया। खबरों की मानें तो शोएब और लड़की के बीच घनिष्ठ संबंध थे और पिज्जा खिलाने की वादा शोएब ने किया था। देर रात जब शोयब पिज्जा लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा तो यह दुर्घटना हो गई।

वहीं शोएब के पिता ने इस मामले में केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है कि क्या वाकई यह घटना एक दुर्घटना थी या जानबूझकर शोएब को छत से धक्का दिया गया था। पुलिस सभी पहलुओं से जांच करने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें:

‘लप्पू सा तो है सचिन, झींगुर सा लड़का…’, सीमा हैदर पर बन गया गाना, खूब हो रहा वायरल

हनीमून के लिए निकली पत्नी बीच रास्ते से हुई गायब, परेशान पति ने की शिकायत तो 1000 किमी दूर हुई बरामद