बहुमंजिला ईमारत में चढ़ने के लिए लिफ्ट लगी होती हैं, जिसका उपयोग कर रहिवासी अपने घर तक आसानी से जाते हैं लेकिन एक सोसाइटी में लगा नोटिस बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया जिसको लेकर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। बोर्ड में डिलीवरी बॉयज, मेड समेत कई लोगों को लिफ्ट ना उपयोग करने के लिए कहा गया है, इतना ही नहीं फाइन लगाने की चेतावनी भी दी गई है।

बताया जा रहा है कि यह नोटिस हैदराबाद की एक सोसाइटी में लगाया है, जिसमें लिखा है कि इमारत के मुख्य लिफ्ट का उपयोग करने पर घरेलू नौकरानियों, डिलीवरी कर्मियों और अन्य श्रमिकों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सोशल मीडिया पर यह नोटिस शेयर किए जाने के बाद से ही यह वायरल हो गया है और अब इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

शाहीना अत्तरवाला नाम की X यूजर ने इस नोटिस को शेयर कर लिखा है कि एक समाज के रूप में हमें अपने काले और गंदे रहस्यों को छिपाने के लिए प्रोग्राम किया गया है और आज हम सोचते हैं कि जो लोग हमारी कड़ी मेहनत करते हैं। वे हमारे जैसे एक ही स्थान पर सह-अस्तित्व में नहीं रह सकते हैं। यदि वे पकड़े गये तो? जैसे यह कोई अपराध है? 1000 का जुर्माना? यह संभवतः उनके अधिकांश वेतन का 25% है।

सोशल मीडिया पर इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @vishalkmumbai ने लिखा, ‘सभी नौकरानियों और सेवा कर्मचारियों को इस सोसाइटी का बहिष्कार करना चाहिए। ये अमानवीय लोग हैं।’ एक ने लिखा कि, ‘डिलीवरी कंपनियों (कूरियर, रेस्तरां और अन्य) को लोगों को नीचे आकर सामान लेने के लिए कहना चाहिए। यदि आप अपने दरवाजे पर सामान पहुंचाने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर सकते, तो स्वयं जाएं और सामान ले आएं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ सोसइटी में बाहरी लोगों के लिए एक अलग से लिफ्ट होती है। शायद इसमें भी हो, इसलिए ऐसा नोटिस लगवाया गया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह नोटिस अंग्रेजी में लिखा गया है, उम्मीद है कि जिनके लिए यह सब लिखा गया है। वह इसे समझ पाएंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब ये नियम कोई बना रहा होगा कोई तो कारण रहा होगा..ऐसा कोई नहीं करता है। कोई ना कोई कारण तो जरूर रहा होगा।’