मंगलवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 70वीं पुण्य तिथि थी। इस मौके पर जहां लोगों ने बापू को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी वहीं हिंदू महासभा के एक नेता लाइव शो में ये कहते हुए भिड़ गए कि हम नाथू राम गोडसे को मानने वाले हैं, महात्मा गंधी को राष्ट्रपिता नहीं कहेंगे। ये सब हुआ ई टीवी उर्दू के एक लाइव डिबेट शो में। इस शो में महात्मा गंधी के ऊपर डिबेट हो रही थी। डिबेट में हिंदू महासभा के नेता अजय गौतम के साथ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनिल यादव, कांग्रेस प्रवक्ता एसएस राजपूत, बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल समेत अन्य मेहमान भी मौजूद थे। शो में डिबेट के दौरान अजय गौतम अपनी बात रखते हुए महात्मा गंधी को बार-बार गांधी कहते हुए संबोधित कर रहे थे। अजय गौतम के इस व्यवहार पर डिबेट के अन्य सदस्यों समेत शो के एकर समीर अब्बास ने भी आपत्ति जताई। कांग्रेस के एसएस राजपून ने कहा कि क्या गांधी जी के बारे में बात करने वाला शख्स हमारे साथ डिबेट में बैठेगा तो वहीं सपा प्रवक्ता अनिल यादव बोले कि गांधी जी के लिए ये किस तरह से बोल रहे हैं देख लिजिए। मेहमानों की आपत्ति पर समीर अब्बास ने भी अजय गौतम को टोका।
एंकर के टोकने का भी अजय गौतम पर असर नहीं पड़ा। वो अपनी बात पर अड़े रहे। उनके व्यवहार को देखते हुए अनिल यादव ने उनसे कहा कि आप गांधी जी के बारे में कैसी बातें कर रहे हो, आपको शर्म आनी चाहिए..वो हमारे राष्ट्रपिता हैं। इसपर अजय गौतम और भड़क गए और बेलगाम होते हुए कहने लगे कि वो तुम्हारे राष्ट्रपिता होंगे मेरे नहीं हैं। अजय गौतम ने आगे कहा कि हम नाथू राम गोडसे को मानने वाले हैं, महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते। हिन्दू महासभा के नेता के इस विवादित बयान पर डिबेट में मौजूद नेताओं के साथ ही शो के एंकर ने भी जमकर लताड़ा। देखें वीडियो:
वाक़ई शर्मनाक है ये बयान। बापू की 70वीं बरसी पर ही ये कहना कि “हम तो गोडसे के मानने वाले हैं नहीं मानेंगे महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता”। @anil100y बोले, अजय गौतम देश से माफ़ी माँगे। @ssrajputinc ने कहा दर्ज हो देशद्रोह का केस।ऐसे बनाएँगे हम बापू के सपनों का भारत ? pic.twitter.com/Dg8V4Cnjw6
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) January 30, 2018

