Huge Crowd at Surat Railway Station Video Viral: …और बबुआ छठ में घर आवे के बा नू? हां माई, छठ में त घर जरूरे आएम। नौकरी-पेशा या पढ़ाई के लिए घर से बाहर रह रहे बिहारियों ने ऐसी बातचीत अपनी मां के साथ जरूर ही की होगी। साल भर भले ही घर ना जाएं लेकिन बिहारियों को छठ में घर अपनी ओर खींच ही लेता है। वे किसी ना किसी तरह घर पहुंचने की कोशिश करते हैं।

लोग छठ महापर्व में घर जरूर जाते हैं

इसी का नतीजा है रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सभी जगह दीवाली के बाद बिहार जाने वाले लोगों की भारी भीड़ दिखाई देती है। टिकट की कीमतों पर भी इसका असर दिखता है। आम दिनों से मंहगे टिकट बिकते हैं।

केवल यात्री ही जानते हैं घर पहुंचने तक की जद्दोजहद

साल भर कमाई-पढ़ाई में मशरूफ लोग छठ महापर्व में घर जरूर जाते हैं। यही कारण है कि छठ में ट्रेन, बस या प्लेन की कंफर्म टिकट लेना किसी जंग जीतने जैसा हो जाता है। टिकट बुकिंग से घर पहुंचने तक की जो जद्दोजहद होती है, वो केवल यात्री ही जानते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो में रेवले स्टेशन पर इतनी भीड़ दिख रही है जो कल्पना के परे है। लोग चीटीयों की तरह फिसलते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर पर ट्रेन में बैठने वालों की भारी भीड़ लगी है। पुलिस ने सबको बैरिकेडिंग कर रोक रखा है। भीड़ इतनी है कि पैर तक रखने की जगह नहीं बची है। वायरल वीडियो देख यूजर्स इमोशनल हो गए हैं। खास कर बिहार के लोग। कुछ तो अपने दिन याद कर रहे हैं। वहीं, कुछ घर ना जा पाने को लेकर दुखी हो रहे हैं। वहीं, कई लोग इतनी भीड़ को देख कर चिंतित हो रहे हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

y