दिल्ली के अंकित सक्सेना मर्डर पर टीवी चैनल में लगातार बहस चल रही है। टीवी चैनल एबीपी में इसी मुद्दे पर गरमागरम बहस देखने को मिली। बहस में शिरकत में कर रहे मुस्लिम मुफ्ती एजाज अहमद ने कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं सुबह शाम, दिन-रात प्यार मोहब्बत की घटनाएं होती रहती हैं। कभी हिन्दू मुस्लिम से प्यार करता है, कभी मुस्लिम हिन्दू से। इस पर एंकर ने मुफ्ती एजाज अरशद ने पूछा कि क्या इसका मतलब ऐसे हमलों की इजाजत दे दी जाए। इस पर एजाज अहमद ने कहा, “आज आप काउंटिंग करवा रहे हैं, लेकिन जिस दिन अगर कोई हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़का होता है उस दिन काउंटिंग क्यों नहीं कराते, उस दिन तो आप लव जिहाद का नाम दे देते हैं, कि ये सारे लव जिहाद हो रहे हैं, आज अगर कोई हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़का है तो ये लव जिहाद भूल जाते हैं आप, दूसरी तरफ आ गये आप।” मुफ्ती ने आगे कहा कि ये माहौल कौन क्रिएट कर रहा है, इस देश के अंदर, ऐसा माहौल तो इस देश में कभी नहीं था ये जो हिन्दूवादी, हिन्दूइज्म के नाम पर आतंक फैलाने का नाम कर रहे हैं, उस पर क्या।’ मुफ्ती के इस बयान को आप वीडियो में 10 मिनट 30 सेंकेंड पर सुन सकते हैं।

इससे पहले इस शो में विश्व हिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा कि यह घटना देश के लिए कंलक है। वीएचपी नेता ने कहा कि दिल्ली में जेहादी तत्व प्रखर हो कर बोल रहे हैं, और यह एक चैलेंज है। शो में मौलाना नोमानी ने कहा कि अंकित को राजनीति, घृणा और नफरत ने मारा है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर पूरे देश में जो राजनीति हुई है उसका कहीं ना कहीं इस मामले में दखल है। बता दें कि दिल्ली के ख्याला में देश साल के लड़के अंकित की हत्या कर दी गई है। अंकित एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था।