म्यांमार के टौंगयि शहर में हर साल मशहूर हॉट एयर बैलून को हवा में उड़ाया जाता है। इस मौके को म्यांमार में एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इस पर्व को देखने के लिए हजारों लोग जमा होते हैं। लेकिन साल 2018 में हॉट एयर बैलून उड़ाने का ये त्योहार एक दुर्घटना का शिकार हो गया। दरअसल आतिशबाजी लेकर हवा में उड़ता हुआ गर्म हवा का गुब्बारा जमीन से 300 फीट ऊपर जाकर फट गया। हवा में जोरदार धमाके बाद जलती हुई आतिशबाजी भीड़ के ऊपर गिरने लगी। इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।
बता दें कि साल 2018 में ये पर्व बीते शनिवार (17 नवंबर, 2018) को मनाया गया। दक्षिणी शान प्रदेश के टौंगयि शहर में ये हादसा हुआ। त्योहार कमिटी के मुताबिक, बैलून में करीब 50 किलो आतिशबाजी थी। ये गुब्बारा डाट-खाई टीम का था। आतिशबाजी लेकर ऊपर जा रहे गर्म हवा के गुब्बारे में किसी तरह से सुरक्षित दूरी पर पहुंचने से पहले ही आतिशबाजी में आग लग गई। इसके बाद 50 किलो जलते हुए पटाखे हवा से नीचे खड़े हजारों लोगों की भीड़ पर गिरने लगे।
Nine people were injured in Myanmar after this hot air balloon filled with fireworks exploded onto a crowd at an annual festival.
For more of today’s videos: https://t.co/iOm40vn1kt pic.twitter.com/qzwbWBcTcG
— Sky News (@SkyNews) November 17, 2018
त्योहार कमिटी के प्रमुख यू थाना जॉ ने मीडिया को बताया,”गुब्बारे को फ्रेम को बांधने वाली रस्सियां उस वक्त खुल गईं जब गुब्बारा हवा मेें था। इसके बाद फ्रेम भीड़ पर गिर पड़ा और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।” कमिटी ने कहा कि इस हादसे में एक युवक के शरीर का 15 फीसदी भाग जल गया है। युवक को ज्यादातर दायें पैर और हाथ में चोट पहुंची है। जबकि दूसरे युवक के हाथ में चोट आई है। यू थान जॉ ने कहा,”हॉस्पिटल में इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर है। उनके अलावा तीन से चार अन्य दर्शकों को भी मामूली चोटें आईं हैं। वह अपने सामान्य कामकाज पर लौट गए हैं।
कमिटी के मुताबिक, वह मैदान, जहां त्योहार मनाया जा रहा था भीड़ से जरूरत से ज्यादा भरा हुआ था। हर साल हम देखने वालों को चेतावनी देते हैं कि वह फायर बैलून के पास न जाएं। खासतौर पर उनके जो पटाखे लेकर जा रहे हों। अगर कुछ भी गलत हुआ तो वह काफी खतरनाक हो सकते हैंं। हालांकि, हादसे के दिन शुरुआती समारोह था और मैदान भीड़ से जरूरत से ज्यादा भरा हुआ था। इसी वजह से जब हादसा हुआ तो भीड़ सुरक्षित जगह की ओर भाग भी नहीं सकी।
