एक छोटे से कुत्ते को छत से फेंक रहे शख्स की वीडियो फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जमकर शेयर हो रही है। वीडियो से लोगों में भय और घृणा की भावना फैल रही है, जिससे न केवल वन्यजीव प्रेमी ही आहत हो रहे हैं बल्कि हर किसी के लिए यह वीडियो दिल दहला देने वाला बना हुआ है। हालांकि वीडियो चेन्नई की ही है इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है।

वीडियो में एक शख्स छोटे से कुत्ते को गर्दन से पकड़े हुए हंस रहा है। उसने कुत्ते को छत के किनारे पर खड़ा किया हुआ है। वह लगातार कैमरे में देखकर मुस्कुरा रहा होता है और अचानक छत से फेंक देता है। गिरने के बाद कुत्ते के दर्द से चिल्लाने की आवाज भी आती है।

यह भी पढ़िएः Video: गांव वालों ने पीट-पीटकर ले ली इस तेंदुए की जान

करीब 35 सेकेण्ड के इस वीडियो ने जैसे कोहराम मचाया हुआ है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और जो भी उसे देख रहा है वो उस शख्स को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की पैरवी कर रहा है। स्लो मोशन में नजर आ रहा ये वीडियो पहले वाट्सऐप पर और इसके बाद फेसबुक पर अपलोड किया गया। इससे यह आग की तरह वायरल हुआ। हर कोई अब इस शख्स का पता लगाने में जुटा हुआ है जिसने ये नापाक हरकत की है।