हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ से भारी तबाही देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ लैंड स्लाइड की वजह से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार सुबह बारिश के कारण कुल्लू जिले में हुए भूस्खलन में कई घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए। यह भयावह घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन अभी तक नहीं हो पाया है।
हिमाचल प्रदेश में हुए लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी किया था और आप पास के इलाके को खाली करवा लिया गया था। ऐसे में किसी जान के नुकसान की खबर नहीं है। इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अन्नी बाजार क्षेत्र में हुआ, ये जगह जिला मुख्यालय कुल्लू से 76 किमी दूर है।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं इस घटना का वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कुल्लू में खतरनाक भूस्खलन देखने को मिला है, जिसमें एक बड़ी इमारत ढहती दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने खतरे को पहले ही भांप कर ली थी और दो दिन पहले ही इमारत को सफलतापूर्वक खाली करा लिया था। सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रभाकर मिश्रा ने लिखा, ‘पर्वतीय शहरों की स्थिति भयावह है। सरकारों को गम्भीरता से इस मुद्दे पर विचार करना होगा।’ नरेंद्र नाथ मिश्रा ने लिखा, ‘हिमाचल के कुल्लू में तबाही को देखें। थोड़ी राहत की बात कि इन घरों से लोगों को समय पर पहले निकाल लिया गया था।’ अखिलेश तिवारी ने लिखा, ‘मकान तास के पत्ते की तरह भरभरा कर गिर रही हैं। पर्वतीय शहरों की स्थिति भयावह है। प्रकृति से खिलवाड़ आप करेंगे तो प्रकृति भी आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेगी।’
अमित त्रिवेदी ने लिखा, ‘हिमाचल के कुल्लू जिले के अन्नी क्षेत्र में कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरने का वीडियो विचलित कर सकता है। क्या बेतरतीब विकास का परिणाम है यह?’ अंसार इमरान ने लिखा, ‘इंसान कुदरत के सामने कितना बेबस है। कुल्लू हिमाचल प्रदेश की इस भयावह वीडियो को देख कर आप अच्छे से समझ सकते हैं।’ @Gobhiji3 यूजर ने लिखा, ‘आखिर हिमाचल प्रदेश में हो क्या रहा है? कुल्लू में एक साथ कई बिल्डिंग गिरने की खबर। देवभूमि को आखिर किसकी नजर लग गई है? सरकार कब जागेगी?’
आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस साल कुल 2,022 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 9,615 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस साल के मानसून सीजन में 113 भूस्खलन हुए हैं।