जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीतें दिनों राहुल गांधी के बैंक पहुंचने को ‘पीआर इवेंट’ करार देने वालों पर कटाक्ष किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के बैंक पहुंचकर नोट बदलवाने पर टिप्पणी करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह ‘उनकी (हीरा बा) विनम्रता है।’ इसके बाद अब्दुल्ला ने राहुल गांधी पर निशाना साधने वालों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ”ऐसा कहने के बाद क्या वे लोग जिन्होंने राहुल गांधी पर पीआर इवेंट करने का आरोप लगाया था, अपनी राय जाहिर करेंगे?” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 नवंबर को 4000 रुपए के नोट बदलवाने दिल्ली के बैंक में पहुंचे थे। उनकी इस विजिट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई थी और पूरे घटनाक्रम को ‘पीआर इवेंट’ बनाने का आरोप लगाया था। जब लाइन में लगे राहुल गांधी ने कहा था, ”मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया। मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।” तब एक शख्स ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ”यह वही श्री नरेन्द्र मोदी जी है जिनको आपकी माता जी पानी-पी पी कर गाली देती थी,आज आपको रोड़ पर लगे ATM तक ला कर खड़ा कर दिया।”
हीरा बा के बैंक जाकर नोट बदलवाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा।” केजरीवाल ने इसके साथ बैंक में हीरा बा की तस्वीर भी पोस्ट की।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को ही नोटबंदी पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को जनता के लिए भारी परेशानी का सबब बताते हुए सीएम ने राष्ट्रपति से इसे वापस लिए जाने की अपील की। विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘नोटबंदी से देश में दहशत फैल रही हैं और शादियां टूट रही हैं।’
That's very humble of her. That having been said will the people who accused @OfficeOfRG of staging a PR event care to share views now??? https://t.co/8TCfnFOoAT
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 15, 2016
वीडियो में देखें, नोट बदलवाती हीरा बा: