केंद्रीय विद्यालयों में प्रार्थना के जरिए खास धर्म को बढ़ावा देने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। बुधवार को जारी इस नोटिस के बाद अब सरकार को सुप्रीम कोर्ट में चार हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। इस मामले में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि, ‘केंद्रीय विद्यालयों में हिंदुत्व का प्रोपोगंडा किया जा रहा, चूंकि स्कूल सरकारी हैं, इस नाते इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।’ याचिकाकर्ता ने अपने दावे के समर्थन में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 28 के तहत सरकारी वित्तपोषित स्कूलों में धर्म विशेष को बढ़ावा देने वाला कोई आयोजन नहीं हो सकता। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 ने एक लाइव डिबेट का शो रखा था। इस शो में तमाम मेहमानों के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शख्स की वकील पल्लवी शर्मा भी मौजूद थीं।
शो में डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि इस तरह की चीजों पर आपत्ति जताने वाले कल बोलेंगे कि हिंदुस्तान से हिंदू हटा लो तो क्या इनकी बात मान ली जाएगी। संबित पात्रा की बात सुन महिला वकील भड़क गईं। पल्लवी संबित पात्रा को कहने लगीं कि इस बहस में हिंदू-मुस्लिम कहां से आ गया। आप डिबेट को सामप्रदायिक रंग क्यों दे रहे हैं। पल्लवी ने कहा कि मैं एक वकील हूं और आप मुझसे लॉ की बात करें हिंदू मुस्लिम की नहीं। इस डिबेट को हमेशा की तरह मजहब का रंग ना दें।
देखिए संबित पात्रा और पल्लवी शर्मा के बीच तीखी बहस:
#AarPaar हिन्दू धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा #PallaviSharma pic.twitter.com/1Su3ccVhdZ
— News18 India (@News18India) January 11, 2018
#AarPaar प्रार्थना के नाम पर देश को बांटा जा रहा है @sambitswaraj pic.twitter.com/XcpVuzxZkz
— News18 India (@News18India) January 11, 2018

