चिड़‍ियाघर में मस्‍ती करने गए एक बच्‍चे की जान पर उस वक्‍त बन गई जब एक शेर उसकी तरफ पूरी ताकत से लपका। राहत की बात यह रही कि बच्‍चे और शेर के बीच में कांच की दीवार थी। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read more: Viral Video: आदमी ने 9 फीट लंबे कोबरा को किया किस तो भीड़ में घुसा सांप

जापान की राजधानी टोक्‍यो के छिबा जूलॉजिकल पार्क के इस वीडियो में एक बच्‍चा शेर के बाड़े के सामने खड़ा दिखाई देता है। कुछ ही सेकेंड बाद, बच्‍चा अपनी पीठ शेर की तरफ घुमा लेता है। तभी शेर अपने पंजे फैलाकर बच्‍चे ही ओर बढ़ता है, मगर कांच की दीवार बीच में आ जाती है।

https://youtu.be/giKSrXY9-cQ

चिड़ि‍याघर के कर्मचारियों का कहना है कि बच्‍चों को देखने पर शेर इसी तरह व्‍यवहार करता है मानों वह उनसे खेलने जा रहा हो।