उत्तर प्रदेश केगोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कथित रूप से आक्सीजन की कमी से मरे गए बच्चों की मौत पर शनिवार को बीजेपी सरकार ने अपनी सफाई मीडिया के सामने पेश की। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मीडिया से बात करते हुए एक ऐसी बात बोल दी जो किसी के गले नहीं उतर रही। सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा बताया पिछले कई सालों से अगस्त के महीने में कई बच्चे गोरखपुर के इस हॉस्पिटल में दिमागी बुखार की चपेट में आकर जान देते है। उन्होंने बकायदा आंकड़े भी पेश किए। उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं कहा लेकिन उनकी बात का अर्थ ये ही था कि हर साल अगस्त में बच्चे मरते ही है इसमें ऑक्सिजन की कमी सच नहीं है। लेकिन उनकी इस बात की सोशल मीडिया पर जमकर धज्जिया उड़ी। ट्विटर पर यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया।
https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/896225846876229632
तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि नौ अगस्त को गोरखपुर प्रवास के दौरान उन्होंने इन्सेफेलाइटिस, डेंगू, चिकुनगुनिया, स्वाइन फ्लू और कालाजार जैसे मुददों पर अधिकारियों से बातचीत की थी और उनसे पूछा था कि उनकी आवश्यकता क्या है और क्या उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है लेकिन आक्सीजन आपूर्ति से जुड़ा मुद्दा उनके संज्ञान में नहीं लाया गया । उन्होंने कहा, ””बैठक में मेडिकल कालेज के प्रिंिसपल भी मौजूद थे । मैंने पूछा कि कोई मुद्दा हो या समस्या हो तो बतायें लेकिन वहां आक्सीजन को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया । हम लोगों की जानकारी में नहीं लाया गया । ंिप्रसिपल उसी दिन रात में रिषीकेश चले गये … प्रथम दृष्टया ंिप्रसिपल को इसके लिए जिम्मेदार पाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है ।”” योगी ने गोरखपुर से लौटे अपने दो मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस की । प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ंिसह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे ।
https://twitter.com/deepakIndSamvad/status/896449909649428480
Health Minister Siddharth Nath Singh says many kids die every August. How shameless, Mr minister? Did your 2 kids ever go through August? pic.twitter.com/d989i9lIJP
— Ravi Ratan (@scribe_it) August 12, 2017
#GorakhpurTragedy If some child from Siddharth nath Singh family would have died, would be given the same reason that children die in August
— Dinesh Mishra (@dinesh_30m) August 12, 2017
UP health minister #SiddharthNathSingh says "Children die in August" Shameless. Ridiculous. Disgusting. #GorakhpurMassacre
— Sayeed (@SayeedMA) August 12, 2017
Ministers should be sacked for insensitivity. Tandon says "Keval 7 bacche mare hain". Siddharth Nath Singh says"August me bacche marte hain"
— Damani 87.58 ?? (@bdhaps) August 12, 2017
Siddharth Nath Singh's August month casualty figures are approximately same since 2014-2016 shows the trend willn't change in his government
— RakshTheLuck (@RakeshTheLuck3) August 12, 2017