आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनके घर के बाहर कुछ डरावना नजर आया है जो कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। हर्ष गोयनका के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तमिलनाडु के कून्नूर में स्थित उनके घर के बाहर एक तेंदुआ और एक ब्लैक पैंथर घूमता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो के साथ हर्ष गोयनका का कैप्शन
हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “यह शानदार जीव हमारे कून्नूर स्थित घर के बाहर देखा गया। यह हमें याद दिलाता है कि हम उनके इलाके में मेहमान हैं #RespectNature।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्ष गोयनका के घर के बाहर पहले एक तेंदुआ सड़क पर घूमता नजर आता है उसके बाद उसी के पीछे एक ब्लैक पैंथर की मूवमेंट भी वहां नजर आती है।
पहाड़ी इलाका है, जहां नजर आया तेंदुआ
वीडियो में तेंदुआ आगे चलता दिखाई दे रहा है तो वहीं ब्लैक पैंथर उसके पीछे है। दोनों थोड़ी देर बाद आगे सड़क की तरफ कहीं निकल जाते हैं। बता दें कि हर्ष गोयनका ने अपने जिस घर का यह वीडियो पोस्ट किया है वह पहाड़ी इलाके में है और अक्सर यहां तेंदुआ सड़क पर दिखाई देता है। वायरल वीडियो 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 1500 से ज्यादा इसको लाइक मिल चुके हैं। कई लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर्ष गोयनका ने इस पोस्ट पर यूजर्स का रिप्लाई भी दिया है।
हर्ष गोयनका की पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर एक यूजर ने पूछा है कि यह तो ब्लैक पैंथर है तो हर्ष गोयनका ने जवाब देते हुआ हां कहा है। एक अन्य यूजर ने कहा है कि यह कितना डरावना लग रहा है, अगर मेरे घर के बाहर ऐसे तेंदुआ और ब्लैक पैंथर दिखआई देता तो मैं अगले ही दिन अपनी प्रॉपर्टी को बेच देता। एक यूजर ने बताया है कि जब वह वेलिंग्टन गया था तो उस वक्त उसने ऐसा ही नजारा देखा था, उसके बाद से कभी फिर ऐसा दृश्य नहीं देखा।