भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपने स्टाइल के लिए साथी क्रिकेटर्स के बीच मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों में भी वे इसका प्रदर्शन करते दिखते हैं। फिलहाल तो टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और वनडे सीरीज हार चुकी है। इसके बावजूद हार्दिक के स्टाइल में कोई कमी नहीं है। वे इस नतीजे से दुखी तो हैं मगर कहते हैं कि उन्होंने हार से बहुत कुछ सीखा है। इस वक्त टीम इंडिया लंदन में है और अब उसे 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है। खिलाड़ियों को आराम के लिए करीब दो सप्ताह का वक्त मिला है।
हार्दिक ने बुधवार (18 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर लंदन के होटल रूम से एक तस्वीर अपलोड की। इस सेल्फी पर क्रिकेट फैंस उनसे मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई तू परफार्मेंस पर ध्यान दे। तेरी तो जगह ही नहीं बनती टीम में।” शिवप्रसाद ने लिखा, ”भाई स्टाइल कम मारो, परफार्मेंस पर ध्यान दो प्लीज।” रोनी ने लिखा, ”ऐसा लगता है हम आपसे ज्यादा दुखी हैं। यह एक बहुत बुरी हार थी और आप कैमरा के सामने पोज दे रहे हो।” विवेक ने कहा, ”भाई बोलिंग पर ध्यान दो, सेल्फी ज्यादा काम नहीं आएगी।”
देखें लोगों के कमेंट्स:
वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे एमएस धोनी? किया इशारा
हार्दिक पंड्या इंग्लैंड दौरे पर अभी तक हर मैच में खेले हैं मगर वह प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन औसत रहा तो बल्लेबाजी में पंड्या ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पंड्या दूसरे और तीसरे वनडे में 21-21 रन ही बना सके। पंड्या तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 14 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी।