निदास टॉफी 2018 के फाइनल में अपनी दमदार बल्लेबाजी दिखाते हुए दिनेश कार्तिक ने रविवार को भारत को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक की उनके साथी खिलाड़ी और उनके फैन्स काफी प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘अपड़ी पौड़े-पौड़े’ गाने पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को दिनेश कार्तिक के दोस्त और दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने कार्तिक की खूब खिंचाई भी की है।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, “दिनेश कार्तिक याद है, फुल मस्ती। यह बहुत ही अच्छा था जब मैंने तुम्हें नाचते हुए देखा… मजा आ गया था।” वहीं इस ट्वीट पर हरभजन को जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा, “ओएमजी भज्जुपा, इसकी याद मत दिलाओ, यह बहुत ही शर्मनाक था जो जिंदगी में मैंने कभी किया था, लेकिन गेस करो इस शो को किसने जीता था, बेस्ट पंजाबी मूव्स के साथ बेस्ट डांसर हरभजन सिंह।”
Yeah remember this @DineshKarthik full masti DK.. that’s the best I have seen u dance.. mza aa gya thahttps://t.co/ILjlk6wbVE
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 21, 2018
Omg Bhajjupa , please don’t remind me of this , most embarrassing thing I’ve ever done . But guess who was the winner in this show , the best dancer with the best Punjabi moves@harbhajan_singh
— DK (@DineshKarthik) March 21, 2018
हरभजन के अलावा कई ट्विटर यूजर्स भी दिनेश कार्तिक के डांस को देखकर उनके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “फुल देसी तड़का, कोई भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। आशा करते हैं ऐसा और देखने को मिलेगा। यह बहुत अच्छा लगा।” एक ने लिखा, “इसे देखकर मजा आ गया।”
Full desi tadka..Nobody can ignore it…still hope more to come… Love this
— Yuvraj Maurya (@Yuvraj20848543) March 21, 2018
आपको बता दें कि यह वीडियो साल 2008 का है, जब दिनेश कार्तिक ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी, एक हसीना’ में भाग लिया था। इस शो में एक खिलाड़ी होता था और एक अभिनेत्री होती थी। यह एक डांस रियलिटी शो था। इस शो में दिनेश कार्तिक की पार्टनर निगार खान थी। दिनेश कार्तिक के अलावा इस शो में हरभजन सिंह, इरफान पठान, एस. श्रीसंत, निखिल चोपड़ा और विनोद कांबली भी थे। इस रियलिटी शो को हरभजन सिंह और मोना सिंह ने जीता था।