अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म निर्देशक हंसल मेहता की एक फोट खींची है। अस फोटो में 49 वर्षीय हंसल अपनी पत्नी के साथ किस कर रहे हैं। अस तस्वीर को राजकुमार राव द्वारा खींचे जाने की बात खुद हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बताई है। आपको बता दें कि हंसल मेहता की पहचान बेहद संजीदा विषयों पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक की है। हंसल मेहता ने शाहिद (2012), सिटीलाइट्स (2014), अलीगढ़ (2016) औप सिमरन (2017) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। ये चारों ही फिल्में दर्शकों और क्रिटीक्स द्वारा काफी पसंद की गई हैं। हंसल मेहता को उनकी फिल्म शाहिद के लिए तो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। हंसल फिल्मों के मामले में जितने ही गंभीर हैं उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही रोमांटिक है। इसका सबूत हंसल मेहता के ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है। हंसल मेहता ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो अपनी पत्नी शफीना हुसैन को किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हंसल ने कैप्शन में बताया कि यह उनके फेवरेट अभिनेता राजकुमार राव ने खींची है।

फिल्मी सितारों की चमक-धमक से दूर ही रहने वाले हंसल मेहता की इस तस्वीर को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनके फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि आप लोगों की जोड़ी ऐसे ही बनी रहे वहीं कुछ यूजर्स ने इसका मजाक भी बनाया है। एक यूजर ने लिखा कि किस करते वक्त आंखें कौन खोलता है।

आपको बता दें, हंसल की पत्नी शफीना हुसैन पॉपुलर सोशल एक्टिविस्ट हैं। शफीना ‘एजुकेट गर्ल्स’ नाम के नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन की फाउंडर और एजुकेटिव डायरेक्टर भी हैं।