इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इजराइल अब लगातार हमास पर हमले कर रहा है। हालांकि जब हमास ने इजराइल पर हमला शुरू किया तो एक महिला सैनिक की प्लानिंग से करीब 24 हमास आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। करीब दो दर्जन आतंकी किबुत्ज़ की तरफ बढ़ रहे थे तो ये महिला सैनिक तुरंत एक्टिव हो गई।

इनबार लिबरमैन नाम की महिला सैनिक ने गाजा पट्टी से केवल एक मील की दूरी पर रह रहे किबुत्ज़ (एक समुदाय है) की रक्षा की। आगे बढ़ रहे हमास के आतंकियों को रोकने के लिए इस महिला सैनिक ने वहां के निवासियों को ही लड़ाई के लिए तैयार किया और हमास के आतंकियों के साथ मुठभेड़ की।

आतंकियों पर बोला हमला, 24 की गई जान

इनबार लिबरमैन धमाकों की आवाज सुनते ही 12 लोगों की सुरक्षा टुकड़ी के बीच बंदूकें लेकर दौड़ पड़ीं, और अपने दल के साथ रणनीति बनाई। जैसे ही हमास आतंकी उनके करीब आये तो सबने मिलकर धावा बोल दिया। इस मुठभेड़ में 24 हमास आतंकी मारे गये और खुद इनबार लिबरमैन ने पांच आतंकियों को मार गिराया। इनबार लिबरमैन की वजह से किबुत्ज़ लोगों की जान बची।

सोशल मीडिया पर इनबार लिबरमैन की जमकर तारीफ हो रही है और लोग उन्हें पुरस्कार देने की मांग कर रहे हैं। इनबार को एक हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, ‘जब हमास के दर्जनों आतंकवादियों ने उसके छोटे समुदाय पर हमला किया तो उसने तुरंत साथी इजरायलियों के एक छोटे समूह को बंदूकें सौंप दीं। उन्होंने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और इनबार ने व्यक्तिगत रूप से पांच को मार गिराया। वह एक हीरो हैं। एक अन्य ने लिखा, ‘इस महिला की बहादुरी को सबको जानना चाहिए।’

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में चार दिन में दोनों तरफ से 2100 लोगों की जान जा चुकी है। अल जज़ीरा के मुताबिक इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। वहीं इजरायल का दावा है कि उनके 1200 के करीब लोगों की मौत हुई है। इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष में 2008 से 2020 के बीच 12 वर्षों में 5850 लोगों की मौत हुई थी।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुए संघर्ष पर पढ़िए ये विस्तृत रिपोर्ट