जिस शौक के चलते नौकरी खतरे में आई, उसी शौक ने एक महिला कॉन्स्टेबल को सोशल मीडिया का स्टार बना दिया है। कुछ दिनों पहले पुलिस स्टेशन में लॉकअप के सामने TikTok वीडियो बनाने के कारण गुजरात पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल के पद पर काम करने वाली अर्पिता चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया था। अब अर्पिता की पूरा म्यूजिक वीडियो आ गया है। अर्पिता के इस म्यूजिक वीडियो का नाम है टिकटॉक की दिवानी।

अर्पिता चौधरी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। स्स्पेंडेड अर्पिता के इस वीडियो को महज 5 दिनों में ही 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो में वह मशहूर गुजराती सिंगर जिग्नेश कविराज के साथ दिख रही हैं। वीडियो को 28 अगस्त को रिलीज किया गया है। टिकटॉक की दिवानी के बोल लिखे हैं मनु रबारी ने और संगीत दिया है मयूर नादिया ने। वहीं वीडियो के निर्देशक हैं विष्णु ठाकोर।

बता दें कि अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 20 जुलाई को एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान लॉकअप के आगे डांस करते हुए नजर आ रही थीं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल तो मचा दिया लेकिन अर्पिता को सस्पेंड कर दिया गया।

 

लेकिन एक कहावत है- जले तो जले पर सिके भी खूब। अर्पिता इस कहावत को सही करती दिख रही हैं। उनका कहना है कि स्पेंशन के दौरान मुझे सैलरी नहीं मिलेगी और मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं। तो इसी के चलते वह इस समय बिना किसी डर के म्यूजिक एलबम में बतौर कलाकार परफॉर्म भी कर रही हैं और गाना भी गा रही हैं।