उत्तर प्रदेश के एक गांव में शादी के मंडप तले उस वक्त मातम पसर गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव के रामपुर गांव की है। रविवार (29 अप्रैल) की रात जिस वक्त द्वारचार की रस्म निभाई जा रही थी, उस वक्त बरातियों द्वारा हर्ष फायरिंग करके जश्न मनाया जा रहा था। इधर दूल्हा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ द्वारचार करने बैठा था और फेरे लेकर अपनी दुल्हन को अपने साथ ले जाने का इंतजार कर रहा था, उस वक्त बारातियों द्वारा हवाई फायरिंग करके डांस किया जा रहा था।

इसी फायरिंग में एक के बाद एक गोलियां चलाई जा रही थी। अचानक एक गोली सीधा दूल्हे के सीने में जा लगी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही दूल्हे सुनील वर्मा के सीने पर गोली लगी, वह दोनों हाथ सीने पर रखकर छटपटाने लगा और मंडप में ही गिर गया। परिवार वाले तुरंत ही सुनील को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूल्हे की मौत होने से खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया। वहीं घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा फायरिंग करने वाले शख्स रामचंद्र की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि हर्ष फायरिंग में रोक है, लेकिन फिर भी लोग इसका उल्लंघन करते हुए शादियों में हवाई फायरिंग करते हैं। वहीं दूल्हे के परिजनों का कहना है कि हर्ष फायरिंग की आड़ में जानबूझकर गोली मारी गई है।

शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान मौत होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस साल जनवरी में हरियाणा के गुहला-चीका गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। जहां स्विटजरलैंड में रहने वाला एनआरआई दूल्हा शादी करने के लिए अपने घर आया था। शादी के समारोह के दौरान संगीत की धुन पर लोग डांस कर रहे थे। दूल्हा भी अपने दोस्तों और बड़े भाई के साथ डांस कर रहा था, उस दौरान दूल्हे के भाई के हाथ में बंदूक थी। डांस करते हुए बड़े भाई के हाथ में मौजूद बंदूक से गोली चल गई और वह सीधे दूल्हे को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।