शादियों का सीजन शुरू होते ही फनी वीडियो के रुझान आने शुरू हो गए हैं, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा-दु्ल्हन स्टेज से नीचे उतर रहे हैं। दुल्हन जैसे ही नीचे उतर जाती है दूल्हा सीढ़ियों पर पैर रखते ही धड़ाम होकर नीचे गढ्ढे में गिर जाता है। वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, दुल्हन पीछे मुड़कर देखती है फिर आस-पास मौजूद रिश्तेदार और फोटोग्राफर दोनों को बचाने आते हैं। एक शख्स दुल्हन को वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश करता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग पूछ रहे हैं कि इसलिए शादी अपनी बराबरी वालों से करनी चाहिए।
असल में दुल्हन का वजन अधिक है और दूल्हा एकदम दुबला-पतला है, सीढ़ी पर उतरते समय बैलेंस बिगड़ जाता है और वह धड़ाम से नीचे गिर जाता है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुछ लोग इसे असली तो कुछ एआई वायरल वीडियो बता रहे हैं।
वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, लोगों ने जमकर कमेंट किया है- एक ने लिखा है ये तो कमाल का वीडियो है, लगता है, भुकंप आ गया हो। दूसरे ने लिखा है, भूकंप तो दूल्हे के पास आया इसलिए नीचे चला गया। एक अन्य ने लिखा है अरे भाई, ये तो बराबरी नहीं, ये तो ग्रह-नक्षत्र मिलान की मिसाल है। एक ने पूछा है कि कुंडली मिलान करने वाले पंडित जी किधर हैं इस पर दूसरे ने जवाब दिया है कि वो दुबारा कुंडली मिलाने गए है। प्यार को पाने के लिए 8 साल की मेहनत के बाद बना डॉक्टर, किस्मत को था कुछ और मंजूर, प्रेमिका की बड़ी बहन बनी जीवनसाथी, चौंकाने वाली कहानी
आप भी देखें वायरल वीडियो-
