Wedding Viral Video: शादी में घोड़ी की अहमियत क्या होती है ये वो ही समझ सकता है जिसकी लास्ट मोमेंट तक घोड़ी की बुकिंग नहीं हो पाती है। ऐसा ही बीते दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दूल्हे के साथ भी हुआ। शादी की सब तैयारियां तो हुई पर लॉस्ट मोमेंट तक घोड़ी की बुकिंग नहीं हो पाई। हालांकि, दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड ने देसी जुगाड़ लगा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घोड़ी की तस्वीर का प्रिंट आउट निकलवाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के अपने दोस्त की शादी में बनारस जाते हैं। हालांकि, वहां जाकर उन्हें पता चलता है कि बारात में घोड़ी नहीं है। ऐसे में वो ठान लेते है कि बारात में दूल्हा तो घोड़ी पर ही जाएगा। ऐसे में जुगाड़ लगाते हैं। वो होटल के रिसेप्शन पर जाते हैं और घोड़ी की तस्वीर का प्रिंट आउट निकलवा लेते हैं। वो भी तीन – एक दो घोड़ी के साइड एंगल का और एक फ्रंट फेस का। फिर उसे जाकर दूल्हे की कार पर चिपका देते हैं।
दूल्हे के दोस्त की इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। लाखों लोगों तक पहुंचे इस वायरल वीडियो पर इंस्टा यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है, “यह एक अच्छा कॉन्सेप्ट है कि अनावश्यक ढोल शोर और रोशनी के साथ घोड़ों का उपयोग बंद किया जाए, क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है।” दूसरे ने लिखा, “इसीलिए जीवन में दोस्त हमेशा जरूरी होते हैं। गजब की क्रिएटिविटी है।” एक अन्य ने लिखा, “जरा सोचिए, घोड़ी का निर्माण सुजुकी ने किया था।”
दूल्हा-दुल्हन की फायरिंग का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि देश में अभी शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन सैकड़ों शादियां हो रही हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शादी के इवेंट्स से जुड़े कंटेंट से भरे पड़े हैं। इसी क्रम में कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन फायरिंग करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को फायरिंग करने में डर लग रहा है, ऐसे में दूल्हा उसका हाथ थामता है और फिर दोनों 2-3 फायरिंग करते हैं। वे इस दौरान कैमरामैन के लिए पोज भी देते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….