उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कैब ड्राइवर ने जानबूझकर एक कुत्ते को कुचल दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। जिस वक्त यह घटना हुई, वहां पर कुछ स्कूली बच्चे भी थे, जो इस घटना को देखकर हैरान रह गए।

खौफनाक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ग्रेटर नोएडा के ओमिक्रोन-2 सेक्टर में एक कुत्ता सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ़्तार से आ रही एक कैब ने कुत्ते को जान बूझकर कुचल दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्ता कैब से बचकर भागने की कोशिश करता है लेकिन तेज रफ्तार से आ रही कैब ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कुत्ते की मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना का वीडियो वायरल

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वैन एक स्कूल से जुड़ी हुई थी, अब पशु प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि अगर स्कूल वैन और बच्चों के आस-पास रहने वालों की मानसिकता ऐसी है तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण में थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे! यह भयावह है। ये जानबूझकर किया गया, वो भी बच्चों को ले जा रहे ड्राइवर ने किया है, इसको पकड़ना चाहिए।’ विक्रम शर्मा ने लिखा, ‘ये तो अनजाने में नहीं बल्कि सीधे तौर पर हत्या है। वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ अरविंद ने लिखा, ‘लोग क्रूर हो गए हैं, लगता है कि दया करुणा जैसे शब्दों का अब अस्तित्व खत्म हो गया है।’

मुकेश माथुर ने लिखा, ‘चूहे वाले केस मैं तो नोएडा पुलिस ने तुरंत गिरफ्तारी कर ली थी , फिर इस केस मैं इतना वक्त कैसे लग रहा?’ एक ने लिखा, ‘हे राम! अब दुनिया का अंत नजदीक है, आज कल बेजुबानों पर अत्याचार बहुत बढ़ गया है।’ अश्विनी कुमार ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को पकड़ कर तुरंत जेल में डालना चाहिए, नहीं तो पता नहीं कितने बेजुबान और निर्दोषों को मारेंगे।’