अबतक लोग सोशल मीडिया पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हाजिर जवाबी की सराहना करते थे लेकिन सुषमा स्वारज के पति स्वराज कौशल ने भी एक ऐसा ट्वीट किया जिसे देखकर सब लोग हैरान रह गए। दरअसल, रविवार (4 सितंबर) को शिशिर नायक नाम के शख्स ने सुषमा और स्वराज कौशल से एक सवाल किया। उसने पूछा था कि सुषमा स्वराज ट्विटर पर अपने पति को फॉलो क्यों नहीं करतीं। नायक ने लिखा था, ‘हेलो मैम@SushmaSwaraj, ट्विटर पर @governorswaraj आपको फॉलो करते हैं लेकिन आप उनको फॉलो नहीं करतीं। क्या मैं जान सकता हूं कि ऐसा क्यों है?’ इसके बाद शिशिर नायक को सुषमा से तो जवाब नहीं मिला लेकिन कौशल ने उसका जवाब दे दिया। स्वराज कौशल ने लिखा, ‘मैं उन्हें 45 साल से फॉलो कर रहा हूं, अब चीजें बदल नहीं सकती।’
ट्विटर पर सुषमा स्वराज काफी पॉपुलर मंत्री हैं। उन्हें लोगों को काम के सवालों के साथ-साथ बेमतलब के सवालों के जवाबों को देते हुए भी देखा गया है। वहीं कौशल ने ऐसा पहली बार किया है। इससे पहले सुषमा स्वराज ने 13 जुलाई को अपनी शादी की सालगिरह के दिन पति कौशल के साथ वाली एक पुरानी फोटो शेयर भी की थी। वहीं लगभग एक महीने पहले उन्होंने संसद के बाहर की एक फोटो भी शेयर की थी। जिसमें वह अपने पति कौशल के साथ खड़ी जोर-जोर से हंस रही थी। तब बताया गया था कि दोनों कई सालों के बाद संसद में मिले थे। दोनों ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

Read Also: शादी की सालगिरह पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शेयर की Special Photo
Thanks for your greetings and good wishes on our wedding anniversary. @sushmaswaraj & @GovernorSwaraj pic.twitter.com/d80OTAiMjc
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 13, 2016
Together after many years – a chance meeting with @governorswaraj at the Parliament House gate today. /1 pic.twitter.com/yHvD0NliSt
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 11, 2016