दिल्ली के राजपथ का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्‍ताव की खबर सुर्खियों में हैं। मीड‍िया में आई खबरों के मुताब‍िक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का प्‍लान बनाया है। NDMC ने सात सितंबर को एक बैठक भी बुलाई है, जहां उस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

बदल जाएगा राजपथ का नाम!

खबरों के अनुसार, विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक के खंड का पीएम मोदी 8 सितंबर को उद्घाटन करेंगे जिसे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। पिछले दिनों इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। हालांकि राजपथ का नाम बदले जाने पर सोशल मीडिया पर लोगों को मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

प्रमोद तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने राजपथ का नाम बदलने पर लिखा कि 8 साल में नाम बदलने के अलावा और किया ही क्या है?  शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छी बात है ,कर्तव्य पथ ,अब युवाओं को 2 करोड़ नौकरी का वादा भी पूरा जाना चाहिए। सभी को याद तो रहेगा की चुनाव के समय जो वादा किया है, उसे पूरा कर वो अपना कर्तव्य निभाएंगे।

जन्नत अली नाम के यूजर ने लिखा कि कुछ भी हो सकता है लेकिन नाम बदलने से काम नहीं हो सकता। ज्ञानेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कर्तव्य को कभी निभाया ही नहीं, जनता से झूठे वादे करके उसे पूरा ही नहीं किया। कहा था कि 2022 में सभी के पक्के मकान बन जाएंगे, किसानों की आय दोगुना हो जाएगी पर कुछ नहीं हुआ। पवन नाम के यूजर ने लिखा कि चलो अच्छा है इससे महंगाई और बेरोजगारी कम होगी!

बता दें कि राजपथ का पुराना नाम किंग्सवे था, आजादी के बाद भारत सरकार ने किंग्सवे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया था। 1955 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार में किंग्सवे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया था। अब जब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के एक हिस्से का कार्य पूरा हो रहा है और आम लोगों के लिए खोला का रहा है तो राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किए जाने की चर्चा तेज है।