पत्रकार शेखर गुप्ता ने गोरखपुर के हॉस्पिटल में हुई बच्चों की मौत पर ट्वीट किया। जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए। एक्टर और बीजेपी से सांसद परेश रावल ने भी उनको ट्वीट किया। शेखर गुप्ता ने लिखा था कि क्या किसी को पता है कि गोरखपुर में मारे गए बच्चों में से कितने शमशान और कितने कब्रिस्तान में जाएंगे? इसपर परेश रावल ने लिखा कि आखिर शेखर गुप्ता ने अपने खून की रिपोर्ट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट दिखा ही दिया। शेखर गुप्ता के ट्वीट पर और भी काफी ट्वीट आए थे। एक ने लिखा शेखर सर, मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत और लाशों को भी आप मज़हब में बाँट देंगे,सोचा भी नहीं था, साहब,वो सारे बच्चे हमारे थे,हिंदुस्तान के थे। कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ कि वह ट्वीट शेखर गुप्ता ने ही किया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मौजूद बीआरडी अस्पताल में पिछले दिनों 60 से ज्यादा बच्चों की जान चली गई। इसमें से ज्यादातर बच्चों की जान जाने का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया था। इसके बाद योगी सरकार को निशाने पर लिया गया। लेकिन सरकार ने कहा कि बच्चों के मरने की वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं है। सरकार की तरफ से बयान दिया गया था कि अगस्त में तो बच्चे मरते ही हैं। इसपर काफी विवाद भी हुआ था।

बाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि जो लोग दोषी होंगे उनको ऐसी सजा दी जाएगी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

शेखर गुप्ता ने यह ट्वीट किया था

इसपर परेश रावल ने यह लिखा

कुछ और लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए