बिहार के गोपालगंज की डीएसपी ज्योति कुमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार में हो रही हिंसा के बीच सुरक्षा-व्यवस्था की जांच करने डीएसपी ज्योति कुमारी सड़क उतरी थीं। इस बीच वह वाहनों की भी जांच करने लगीं। इस दौरान जो भी युवक बिना हेलमेट के दिखा, उसे थप्पड़ और डंडे से पीटना शुरु कर दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डीएसपी से थप्पड़ खाने के बाद एक युवक बैग से अपनी कॉपी-किताब निकालकर खुद को छात्र बता रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक का है। जिन युवाओं के पास पास चालान के पैसे नहीं थे, उनकी गाड़ी की हवा निकालकर थाने में जमा कर दी।
वायरल हो रहे वीडियो पर अब तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि ‘वर्दी तो सरकार ने दी है लेकिन जनता को मारने का अधिकार किसने दिया?’ विजय पाल सिंह ने लिखा कि ‘मारने का अधिकार किसने दे दिया इनको, हेलमेट नहीं पहना तो चालान कीजिए। ज्यादा से ज्यादा गाड़ी जब्त कर लीजिए। मारने का क्या मतलब? खुद पुलिस वाले बिना हेलमेट निकलते हैं, उनको भी ऐसे ही पीटेंगी मैडम?’
राखी नाम की यूजर ने लिखा कि ;या तो अंहकार है या मैडम घर का गुस्सा यहां निकल रही है।’ रूपेश झा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कानून के रक्षक ही कानून को हाथ मे लेकर आम आदमी को परेशान कर रहे है।’ जय नाम की यूजर ने लिखा कि ‘चालान काटो, डंडा और थप्पड़ का अधिकार किसने दिया?’ गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैडम ने परीक्षा तो आईपीएस बनने के लिए दी थी, इनको जज किसने बना दिया।’
बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है, जब अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए छात्रों ने बिहार बंद का आव्हान किया था। कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएसपी ज्योति कुमार सड़क पर उतरीं थीं। इस दौरान सड़क पर जाम देखकर वो भड़क गई और उनका गुस्सा तब और बढ़ गया, जब उन्होंने युवाओं को बिना हेलमेट के देखा।