भारत में सिंगापुर के एंबेसडर के साथ एक ऐसा वाकया हुआ। जिसको वो पब्लिक के सामने रखने से रोक नहीं पाए। दरअसल सिंगापुर के एंबेसडर साइमन वोंग पिछले दिनों चाय पीने के गुड़गांव के एक कैफे में गए थे। जहां उन्होंने चाय का ऑर्डर दिया। इस ऑर्डर के लिए वोंग को 169 रुपये (टैक्स सहित) का भुगतान किया। कुछ देर बार जब उनकी सीट पर चाय आई तो वह बहुत उत्साहित थे। लेकिन जब उन्होंने चाय की एक चुस्की ली तो उनका मूड ही पूरा खराब हो गया। जिसके बाद उन्होंने इस पूरी घटना की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दी।
फोटो से पता चला कैफे
चाय पीने की घटना को लेकर सिंगापुर एंबेसडर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया। पोस्ट में उन्हें लिखा कि गुड़गांव में चाय पीने के दौरान एक घटना हुई। मैंने गुड़गांव में एक कप बेस्वाद चाय पी। जिसकी कीमत टैक्स के साथ 169 रुपये थी। इसके साथ ही वोंग ने कैफे का फोटो भी पोस्ट किया। हालांकि उन्होंने उस कैफे का नाम नहीं लिखा।
चायोस के मालिक ने दिया चाय का निमंत्रण
वोंग ने अपने पोस्ट में कैफे का नाम तो नहीं लिखा लेकिन फोटो में कैफे का नाम पता चला। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि वोंग मशहूर चाय की दुकानों की फ्रेंचाइजी ‘चायोस’ की फोटो शेयर किए हैं।
‘AQI’ और ‘राम मंदिर’ समेत ये टॉपिक भारत में सबसे ज्यादा किए गए सर्च, यहां पढ़ें टॉप 10 लिस्ट
वोंग की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चायोस कैफे के मालिक नितिन सलुजा ने उन्हें फिर से चाय पीने के लिए आमंत्रित किया। नितिन ने लिखा, ‘वोंग मैं चायोस का मालिक नितिन हूं। भारत के साथ गहरी मित्रता के नाम पर मैं आपको आपके निकटतम चायोस में एक कप चाय के लिए आमंत्रित करता हूँ। जैसा कि हम सभी अपनी चाय का आनंद लेते हैं मैं आगे से हर चाय को सही तरीके से बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्ध रहूंगा।’
यूजर बोले-टपरी वाली चाय ट्राई करिए
वहीं वोंग के इस पोस्ट पर कई X यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि आप टपरी वाली चाय ट्राई करें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि चाय की खपत वैश्विक स्तर पर क्यों नहीं बढ़ रही है, इसका कारण है सादी और कम गुणवत्ता वाली चाय की उपलब्धता के आधार पर समझा जा सकता है।