Google Trends: पंजाबी सिनेमा के मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। बीमारी के चलते 65 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से न केवल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि हर उस शख्स के दिल में खालीपन सा महसूस हो रहा है, जो उनके अभिनय और मजेदार किरदारों का दीवाना था।
जसविंदर भल्ला की पहचान उनके हास्य और बेहतरीन अभिनय से थी। उनकी फिल्मों के किरदार और अंदाज लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। उनके जाने से पंजाबी सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। उनके निधन पर सिर्फ सिनेमा प्रेमी ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों ने दुख जताया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पंजाबी भाषा में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। पंजाबी फिल्म जगत और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार और शोक संतप्त लोगों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
प्रसिद्ध निर्देशक सतिंदर सिंह देव ने सोशल मीडिया पर जसविंदर भल्ला को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, जसविंदर भल्ला भाई। आपसे बहुत कुछ सिखने को मिला। वाहेगुरु आपको अपने चरण में स्थान दें।”
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन दुखी है। जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”
हाकी के पूर्व कप्तान और विधायक परगट सिंह ने भी दुख जताया और कहा कि जसविंदर भल्ला जी की तेज बुद्धि और कालजयी किरदारों ने पंजाब और दुनिया भर के लोगों को हंसी और खुशी दी। उनके जाने से हमारी संस्कृति और मनोरंजन की दुनिया को बड़ा नुकसान हुआ है।
पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रवक्ता वरिंदर एस बरार ने लिखा, “जसविंदर भल्ला जी की कमी हमेशा महसूस होगी। उनका पंजाबी समुदाय और सिनेमा के लिए योगदान अविस्मरणीय है। परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
सोशल मीडिया पर लगातार लोग अपने भाव साझा कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि पंजाबी सिनेमा ने एक अनमोल रत्न खो दिया, और जसविंदर भल्ला के किरदार और हास्य हमेशा याद रहेंगे।
एक यूजर इंदरजीत बराक @inderjeetbarak ने उनसे न मिल पाने पर अफसोस जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जुल्म हो गया, मेरा फेवरेट था ये बंदा, मिल भी नहीं पाया इनसे। कलाकारी जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। जसविंदर_भल्ला जी को सादर नमन।” दीपक सिंह नाम के एक यूजर @tufdeepak ने लिखा, “Advocate Dhillon sahab, tuhada jana bahut बड़ा लास आ
Waheguru ji vichhdi rooh nu apne charni laun”
जसविंदर भल्ला का जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि उनके फैंस और पूरे पंजाबी समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका हास्य और अदाकारी हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।