Google Trends: अहमदाबाद के खोखरा इलाके में मौजूद सेवेंथ डे स्कूल में मंगलवार 19 अगस्त को एक चौंकाने वाली घटना घटी। यहां पर एक आठवीं क्लास के छात्र ने 10वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी। छात्र की मौत के बाद सिंधी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में स्कूल में जमा हो गए और जमकर प्रदर्शन किया। भीड़ परिसर में घुस गई और जो भी उनके सामने आया, उस पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
प्रदर्शन कर रही पूनम नाम की महिला ने कहा, “मेरी खुद दो बेटिया हैं जो इसी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। एक 10वीं क्लास और एक छठी क्लास में है। ये जो घटना घटी है ये कोई आज कल की नहीं है बल्कि पिछले दो सालों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मैंने दो बार शिकायत की है। बस में भी देखें तो लड़कों द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। लड़कियों को छेड़ने के किस्से सामने आते हैं।”
एक मां ने अपने लाल को खो दिया – पूनम
पूनम ने आगे कहा, “कई बार बैग में चाकू निकलते हैं और बैग में से फोन निकलते हैं। मतलब ये है कि प्रशासन आखिर कर क्या रहा है। सब फीस के मामले में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में, वो तो सब एक दम जिम्मेदारी से लेते हैं। सुरक्षा, बच्चों के संस्कार और उनकी पढ़ाई की बात आती है तो उसमें तो ये सब जीरो हैं। ये सब चीजें मैंने दो तीन बार बोली हैं प्रशासन को उनको पर एक्शन लो। लेकिन कुछ नहीं होता है। पैरेंट्स को बुलाकर और माफीनामा लिखवाकर छोड़ देते हैं। आज ये घटना इतनी बड़ी हो गई कि एक मां ने अपने लाल को खो दिया। एक मां के बुढ़ापे की लाठी टूट गई। उसका जिम्मेदार कौन होगा। कल मेरी बेटी हो सकती है। बस मैं इतना ही बोलना चाहती हूं कि शिक्षा के नाम पर ये जो धंधा हो रहा है, उसको हम सब पैरेंट्स को मिलकर बंद करवाना चाहिए। सरकार को भी इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
Indus Water Treaty को लेकर एस जयशंकर ने कही बड़ी बात
जॉइंट सीपी ने क्या बताया?
जॉइंट सीपी जयपाल सिंह राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद हुई और आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, “दो छात्रों में झगड़ा हुआ और उनमें से एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। पुलिस ने कल ही एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।” उन्होंने कहा, “इलाज के दौरान घायल बच्चे की मौत हो गई। इसलिए उसके परिवार, अन्य छात्रों के माता-पिता और सिंधी समुदाय के लोग स्कूल परिसर में इकट्ठा हो गए।” पुलिस ने कहा, “मृतक बच्चा सिंधी समुदाय से था और मुख्य आरोपी मुस्लिम समुदाय से है।” पूरे मामले को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
