Google Trends: तमिलनाडु के करूर शनिवार को अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में मची भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में 40 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल थे। अहम बात यह है कि अब ये केस अदालत पहुंच गया है और टीवीके की तरफ से सीबीआई जांच की गई है।
टीवीके का आरोप है कि यह भगदड़ आकस्मिक नहीं बल्कि ‘साजिश’ का परिणाम थी। TVK ने भीड़ में पथराव और कार्यक्रम स्थल पर पुलिस लाठीचार्ज की ओर भी इशारा किया है। इसको लेकर TVK के वकील अरिवाझगन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह भी कहा है कि पार्टी ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
वकील ने खारिज किए राज्य सरकार के दावे
राज्य सरकार द्वारा दावा किया गया था कि करूर की टीवीके की रैली में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं थीं, जबकि टीवीके के वकील अरिवाझगन ने राज्य सरकार के इस दावे को खारिज किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एन. सेंथिलकुमार सोमवार शाम 4:30 बजे इस मामले में दायर तत्काल याचिका पर सुनवाई करेंगे।
‘करूर हादसे के बाद TVK प्रमुख विजय से नाराज हैं लोग, क्या पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी?
चश्मदीदों की क्या है वजह?
इतना ही नहीं, याचिका में मांग की गई है कि करूर भगदड़ की जांच पूरी होने तक TVK को किसी भी सार्वजनिक सभा आयोजित करने से रोका जाए। वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि विजय के आने से ठीक पहले अचानक बिजली गुल हो गई। संकरी सड़कों और बढ़ती भीड़ ने अफरा-तफरी को और बढ़ा दिया।