Google Trends: भारत में मोबाइल और इंटरनेट के दौर के बीच टीवी को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद की एक नई रिपोर्ट बताती है कि आने वाले कुछ सालों में टीवी दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है और 2029 तक यह आंकड़ा एक अरब को पार कर सकता है।

आईआईएम अहमदाबाद की रिपोर्ट भारत में टीवी का भविष्य के मुताबिक देश में टीवी दर्शकों की संख्या हर साल दो से तीन फीसदी की स्थिर रफ्तार से बढ़ेगी। अगर यह रुझान बना रहा तो 2029 तक भारत में करीब 1.03 अरब लोग टीवी देखते नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस बढ़त की सबसे बड़ी ताकत गांव और कम आय वाले राज्य बनने वाले हैं।

Google Trends: गणतंत्र दिवस पर गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’, 150 साल की यात्रा, जेन-जी की आवाज और मूल पांडुलिपि वाली ऐतिहासिक झांकी

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों और उन राज्यों में जहां प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से कम है वहां लोगों की आमदनी बढ़ रही है। इसके साथ साक्षरता दर में सुधार और इंटरनेट की पहुंच ने टीवी को फिर से घर घर तक पहुंचा दिया है। इन क्षेत्रों में टीवी की पहुंच अब धीरे धीरे उन राज्यों के बराबर हो रही है जो अब तक ज्यादा विकसित माने जाते थे।

यह अध्ययन आईआईएम अहमदाबाद के ब्रिज दिसा सेंटर फॉर डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से किया गया है। इसमें कई वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और इंटरनेट यूजर्स प्रति व्यक्ति जीएसडीपी साक्षरता दर आय स्तर और जनसांख्यिकीय बदलाव जैसे पहलुओं को शामिल किया गया।

Google Trends: 87 साल की ‘बाइकर दादी’ मंदाकिनी, अहमदाबाद की सड़कों पर चला रहीं स्कूटर, इंटरनेट पर छाईं जय-वीरू

अध्ययन से जुड़े प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली का कहना है कि टीवी अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रह गया है। ग्रामीण और निम्न आय वाले इलाकों में बढ़ती आय और शिक्षा ने टीवी अपनाने की प्रक्रिया को कई गुना तेज कर दिया है। इससे साफ होता है कि टीवी सामाजिक और आर्थिक बदलाव से सीधे जुड़ा हुआ है।

वहीं प्रोफेसर अंकुर सिन्हा के अनुसार इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से टीवी कमजोर नहीं हुआ बल्कि उसका असर और मजबूत हुआ है। ग्रामीण भारत में इंटरनेट पहुंच आय में बढ़ोतरी और युवा आबादी का मेल टीवी के लिए नए दर्शक तैयार कर रहा है। राज्यवार आंकड़े बताते हैं कि अगली बड़ी बढ़त उन्हीं इलाकों से आएगी जहां सामाजिक और आर्थिक बदलाव तेज हैं।

रिपोर्ट में टीवी को सामाजिक विकास का एक अहम माध्यम बताया गया है। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह अध्ययन टीवी उद्योग के लिए एक भरोसेमंद शैक्षणिक प्रमाण है जो दिखाता है कि डिजिटल दौर में भी टीवी भारत में अपनी पकड़ बनाए हुए है और आने वाले वर्षों में और मजबूत होने वाला है।