नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं। बीते रविवार की सुबह स्पेसएक्स कैप्सूल ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक पहुंचा दिया। ये क्रू अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए गया है। इसको लेकर स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया।
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्पेसएक्स कैप्सूल अंतरिक्ष सेंटर की ओर बढ़ रहा है। जो पूरी तरह से बादलों से ढका हुआ है। इसको शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेस स्टेशन के साथ डॉक करता है।
17 मार्च को ISS से रवाना होंगी सुनीता विलियम्स
द गार्जियन की रिपोर्ट की मानें तो लगभग 29 घंटे बाद ये क्रू रविवार को शाम 4 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर पहुंचा। अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर क्रू-10 शुक्रवार शाम फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी की तारीख हुई तय
जिसमें से कुछ ने मजेदार और आकर्षित करने वाले कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि ये डॉकिंग बहुत तेज गति से है। मेरा मतलब है कि आप स्पेस स्टेशन में की गति नियंत्रित नहीं की जा सकती। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अविश्वसनीय रूप से वीरतापूर्ण और अविश्वसनीय वीडियो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह अद्भुत सटीकता है, जिसमें जीवन दांव पर लगा है, अविश्वसनीय।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुधवार को रवाना होंगे। हालांकि नासा द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो आज शाम यानी 17 मार्च सोमवार को क्रू धरती के लिए रवाना होगा। जो मंगलवार तक अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंच जाएगा। इस टीम में अमेरिकी निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी होंगे। नासा ने इसके साथ ये भी बताया है कि जिस क्रू-9 से सुनीता समेत सभी यात्री वापस आएंगे उसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। 18 मार्च को शाम 5:30 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा स्पेस स्टेशन पर क्रू पहुंचेगा।