ब्रिटेन के शाही परिवार और प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने सोमवार को दिवाली की शुभकामनाएं दीं, वहीं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने वार्षिक दिवाली उत्सव से जुड़े समावेशिता और स्थिरता के संदेश पर प्रकाश डाला। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी संदेश में कहा गया, “ब्रिटेन और विश्व भर में प्रकाश पर्व मना रहे सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।”

यह संदेश बकिंघम पैलेस के सभी सोशल मीडिया खातों से साझा किया गया। प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने भी सोशल मीडिया पर “ब्रिटेन के हिंदुओं, जैन और सिख समुदाय के लोगों को दिवाली तथा बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दीं।”

’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में पिछले सप्ताह दिवाली उत्सव आयोजित किया गया

लंदन के ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ में पिछले सप्ताह दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया था और उस समय स्टॉर्मर गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र में थे।

अपने इस उत्सवी पोस्ट में उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपनी मुंबई यात्रा का जक्र किया। उन्होंने कहा, “इस महीने की शुरुआत में मैंने मुंबई में भक्ति, आनंद और नए रिश्तों के प्रतीक के रूप में एक दीया जलाया था। प्रकाश के इस उत्सव को मनाते हुए, आइए हम एक ऐसे ब्रिटेन का निर्माण करते रहें जहां हर कोई आशा के साथ आगे देख सके।”

विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी की नेता केमी बेडेनोच ने अपने संदेश में ‘अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा की जीत तथा परिवार, समुदाय और विश्वास की शक्ति के उत्सव’ की सराहना की।

प्रीति पटेल ने क्या कहा?

भारतीय मूल की ब्रिटेन की ‘शैडो’ विदेश मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, “ब्रिटेन, भारत और दुनिया भर में प्रकाश के इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिवाली सभी के लिए आशीर्वाद, शांति और समृद्धि लाए।”

ब्रिटेन में सरकार के कामकाज पर नजर रखने के लिये विपक्ष एक ‘छाया मंत्रिमंडल’ बनाता है जिसके सदस्यों का काम सरकार पर नजर रखना होता है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा, “यह हमारे सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह न सिर्फ प्रकाश और पारंपरिक दीयों से बल्कि दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के अवसर देने के वजह से भी महत्वपूर्ण है।”

लंदन के मेयर ने भी आयोजित किया दिवाली कार्यक्रम

ब्रिटेन में इस महीने के शुरुआत के दौरान सप्ताहांतों में दिवाली के कई कार्यक्रम हुए जिसमें लंदन के मेयर द्वारा ‘दिवाली ऑन द स्क्वायर’ भी शामिल है। पूर्वी इंग्लैंड का शहर लीसेस्टर हिंदुओं की बड़ी आबादी के कारण बड़े पैमाने पर दिवाली समारोह के लिए प्रसिद्ध है और इस वर्ष यह एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें: जब पुरानी दिल्ली में मशहूर मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, दुकानदार बोले- अब जल्दी शादी कर लो