अगले साल मुंबई में होने वाले कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, जितनी स्पीड से टिकट बिकी हैं, जितनी स्पीड से 80 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम भरा है, हर कोई हैरान है। इस समय कई लोगों के तो दिल भी टूटे हैं जिसमें खद डायरेक्टर-निर्माता करण जौहर तक शामिल हैं। यह सारे वो लोग हैं जिन्होंने कोशिश तो काफी की, लेकिन उन्हें कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट की टिकट नहीं मिल पाई।
कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट पर चेतन भगत ने क्या बोला?
अब राइटर चेतन भगत ने लोगों की इसी दीवानगी पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सवाल उठाया है कि आखिर यह लोग अपनी सैलरी का कितना हिस्सा यहां लगाने को तैयार बैठे हैं? चेतन भगत लिखते हैं कि एक तरफ हम लोगों को हर जगह से भारतीय लोगों की सैलरी को लेकर आंकड़े मिलते रहते हैं, दूसरी तरफ टिकटों को लेकर ऐसी दीवनगी दिखती है। कौन इन टिकटों पर इतना पैसा खर्च कर रहा है? अपनी सैलरी का कितना हिस्सा लोग इन टिकटों पर लगा रहे हैं?
तिरुपति प्रसाद के डिब्बे में अब मिला गुटखे का पैकेट? मंदिर गए भक्त का बड़ा दावा
अश्नीर ग्रोवर का जवाब भी जानिए
अब चेतन भगत का जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उन्हें सबसे तगड़ा जवाब भारत पे के पूर्व को फाउंडर अश्नीर ग्रोवर से आया, उनकी तरफ से भगत को समझाया गया कि इस देश में आज भी सैलरी को लेकर कितना अंतर चल रहा है। वे लिखते हैं कि यह बहुत बड़ा देश है, यहां तो वैसे भी काफी भेदभाव देखने को मिलता है। मेरे तो समझ से परे है कि अगर 80 हजार की क्षमता वाला एक स्टेडियम तेजी से भर भी रहा है, हर कोई इतना हैरान क्यों? 8 लाख बच्चे हर साल विदेश जा रहे हैं, नो वहां जाकर 50K डॉलर औसतन खर्च भी करते हैं। इसके ऊपर अब तो क्योंकि ज्यादातर लोग फोन भी खरीद सकते हैं, चीजें तो तुरंत भरेंगी ही।
अश्नीर के इस जवाब पर चेतन भगत ने तो अपनी तरफ से कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन भगत के ही पोस्ट पर कई दूसरे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने का काम किया। एक यूजर ने लिखा कि हमारे ऑफिस में 25 लोग ऐसे हैं जो 30 हजार से 60 हजार के बीच कमाते हैं। वो आसानी से 15 हजार रुपये तक स्नीकर्स खरीदने पर खर्च कर सकते हैं। एक दूसरे शख्स ने लिखा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि कॉन्सर्ट में टिकट का प्राइज तो 2500 रुपये से शुरू होता है। एक मिडल क्लास शहरी आबादी के लिए यह कोई बड़ी अमाउंट नहीं है।