Google Trends: नए साल की पूर्व संध्या पर लोग भारत के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी को देख सकेंगे। अंडमान और निकोबार प्रशासन बैरन द्वीप तक एक क्रूज यात्रा की योजना बना रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह क्रूज 31 दिसंबर को रात नौ बजे श्री विजय पुरम के हद्दो घाट से रवाना होगा और एक जनवरी को दोपहर दो बजे तक इसके लौटने का कार्यक्रम है, जो यात्रियों को रोमांच, उत्सव और प्राकृतिक भव्यता के साथ द्वीप का दृश्य प्रदान करेगा।
अधिकारी ने कहा कि नए साल का जश्न मनाने के लिए एमवी स्वराज द्वीप पर स्वादिष्ट खाने के अलावा संगीत और अन्य मनोरंजक गतिविधियां भी होंगी। अधिकारी ने बताया कि यात्री अपनी सुविधा और बजट के अनुसार कई यात्रा श्रेणियों का चयन कर सकते हैं, जबकि पूरी यात्रा के दौरान क्रूज में खानपान सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
कहां से बुक किए जा सकते हैं टिकट?
उन्होंने बताया कि इस क्रूज का संचालन पोत परिवहन सेवा निदेशालय (DSS) करेगा और टिकट डीएसएस की वेबसाइट पर बुक की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि टिकट की कीमत 3,180 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होकर 8,310 रुपये तक है। श्री विजयपुरम (पूर्व में पोर्ट ब्लेयर) से समुद्र मार्ग से लगभग 140 किलोमीटर दूर स्थित बैरन द्वीप, भारतीय और बर्मी टेक्टोनिक प्लेटों के संगम पर स्थित है।
ये भी पढ़ें: इथियोपिया के हैली गब्बिन ज्वालामुखी की राख से दिल्ली का AQI बिगड़ेगा?
बैरन द्वीप पर पहला ज्वालामुखी विस्फोट 1787 में हुआ था
बैरन द्वीप का कुल क्षेत्रफल 8.34 वर्ग किलोमीटर है और निकटतम बस्ती स्वराज द्वीप (हैवलॉक द्वीप) और नारकोंडम लुकआउट पोस्ट है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बैरन द्वीप पर पहला ज्वालामुखी विस्फोट 1787 में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 1991, 2005, 2017, 2022 और इस वर्ष सितंबर व नवंबर में हल्के विस्फोट हुए।
