India Independence Day 2018, भारत का स्वतंत्रता दिवस: भारत आज अपनी आजादी की 72 वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है। सर्च इंजन Google ने भी Doodle बनाकर भारत की आजादी को समर्पित किया है। जैसे ही आप गूगल के पेज पर जाएंगे तो आपको सामने एक तस्वीर दिखाई देगी, जिसमें भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिखाई देगा। इसके साथ ही इस तस्वीर में हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर और बाघ, हाथी भी दिखाई दे रहे हैं। गूगल के इस पेज पर नीचे की तरफ एक लिंक See the lost photos of India’s Independence भी दिया गया है, जिस पर क्लिक कर आप artsandculture.google.com पहुंच सकते हैं।

इस साइट पर आपको मशहूर फोटोग्राफर कुलवंत राय द्वारा खींची गई कुछ खास, देश की आजादी से जुड़ी और देश के महापुरुषों की कुछ ऐतिहासिक तस्वीरों खुलकर सामने आ जाती हैं। इन तस्वीरों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, अबुल कलाम आजाद आदि दिखाई दे रहे हैं। इन ऐतिहासिक तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए आप देश की आजादी के काल में वापस लौट जाएंगे। जहां हमारे तत्कालीन नीति नियंता अपने पूरे ओज के साथ दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के लिए अपने संबोधन के बाद स्कूली बच्चों से मुलाकात करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए अपनी कार से बाहर आ गए। हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर तिरंगे की पोशाक में सैकड़ों स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया था। इसमें से बहुत से बच्चे प्रधानमंत्री की कार को घेर लिया जिससे प्रधानमंत्री उनसे मिलने के लिए कार से बाहर आ गए। मोदी ने कुछ बच्चों से हाथ मिलाया और अन्य का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वह कुछ बच्चों से बातें करते भी दिखाई दिए।