आज के समय में जब जीवन से जुड़ी सारी चीजें धीरे धीरे डिजीटल होती जा रही है ऐसे में प्यार भी धीरे धीरे टेक्नोलॉजी के रंग में रंगने लगा है। सोशल साइट्स या डेटिंग साइट के जरिए मिलते डेटिंग करते तो आपने कई लोगों को देखा होगा लेकिन क्या आपने किसी को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) बनाकर किसी को प्रपोज करते देखा है। लिजी नाम की एक लड़की ने एक पीपीटी बनाकर अपने कार्टर नाम के एक लड़के जिसे वो पसंद करती है को भेजी है। लिजी ने इस पीपीटी में बताया है क्यों वो कार्टर के लिए एकदम सही लड़की है।

लिजी इस पीपीटी में अपने शारीरिक खूबियों, आर्थिक स्थिति के बारे में बताया है। साथ ही ये भी बताया है कि उनके आलोचक उसके बारे में क्या सोचते हैं। अपनी तीन अलग अलग हेयर स्टाइल में पिक्चर दिखाते हुए लिजी ने लिखा है कि मुझसे डेटिंग करना बिल्कुल ऐसा है जैसे तीन अलग अलग लड़कियों को डेट करना। हालांकि कार्टर को उनका ये अंदाज कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया और उन्होंने लिखा कि, “ये बहुत अच्छा है लेकिन मुझसे कॉन्टेक्ट करना बंद करो”