सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना खूब धूम मचा रहा है। दरअसल गाना तो पुराना है लेकिन उसे जिस अंदाज में पेश किया गया है वो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। साल 1994 में एक फिल्म आई थी मोहरा। इस फिल्म के लगभग सभी गाने हिट थे। लेकिन फिल्म का एक गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ इतना हिट हुआ था कि आज भी इसे पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है। रेन सॉन्ग के नाम से मशहूर इस गाने को कद्दावर गीतकार आनंद बख्शी ने लिखा था और संगीत दिया था वीजू शाह ने। गाने को अपनी दिलकश आवाज़ उदित नारायण और अलका याज्ञिक ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज दी थी। फिल्मज्ञान नाम के यूट्यूब चैनल पर इस इस गाने का हिपहॉप अवतार आया है। तीन लड़कियां बेहद दिलकश अंदाज में इस गाने पर थिरक रही हैं। आपको बता दें कि 1994 में जब रवीना टंडन पर ये गाना फिल्माया गया था एक ऐसी बात हुई थी जिसकी बात ना की जाए तो वो बेईमानी कहलाएगी। दरअसल हुआ ये था कि जब इस गाने को शूट किया गया था तब रवीना टंडन को तेज बुखार आया हुआ था। आग से तपते बदन के साथ भी रवीना टंडन ने गाने को पूरा किया वो भी भीगते हुए। फिलहाल आप इस गाने का नया वर्जन देखिए-
‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर इन लड़कियों का डांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है
फिल्मज्ञान नाम के यूट्यूब चैनल पर इस इस गाने का हिपहॉप अवतार आया है। तीन लड़कियां बेहद दिलकश अंदाज में इस गाने पर थिरक रही हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

TOPICStrending news
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा ट्रेंडिंग समाचार (Trending News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 30-09-2017 at 14:51 IST 