Viral Breakup Story: जब युवक-युवती एक रिश्ते में होते हैं, तो सब कुछ कितना खूबसूरत लगता है। पार्टनर की हर हरकत पर प्यार आता है। ऐसी हरकत जो कोई और करे तो दिमाग खराब हो जाए वो हरकत भी अगर पार्टनर करता है तो बड़ा क्यूट सा लगता है। हालांकि, जब उस शख्स से रिश्ता टूट जाता है, ब्रेकअप हो जाता है तब उसकी सारी हरकतें ही इरिटेटिंग लगती हैं।

परेशान करने का गजब तरीका निकाला

हमें सामने वाले की हरकत पर चिढ़ आता है। वो हमें गलती से भी संपर्क ना करें, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए हम उसने संपर्क के सारे साधन-रास्ते खत्म कर देते हैं। ताकि किसी भी तरह वो हमारी जिंदगी में वापस ना आएं। लेकिन एक शख्स ने ब्रेकअप के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को परेशान करने या यूं कहें अपनी याद दिलाने का ऐसा तरीका निकाला जिसे देखकर लड़की ने अपना सिर पीट लिया।

लकड़ी ने इस संबंध में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मैंने उसे हर जगह (सोशल मीडिया के विभिन्न ऐप्स) से ब्लॉक कर दिया है। अब वो मुझे गूगल पे पर हर मिनट एक-एक रुपये भेज रहा है। अपनी पोस्ट में लड़की ने रोने वाली इमोजी का भी यूज किया है।

पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया

एक्स बॉयफ्रेंड की हरकतों से परेशान लड़की के पोस्ट ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “अच्छा है बहन, उसे यहां से ब्लॉक मत करना। तू महीने के बैठे-बैठ 40 हजार रुपये से ज्यादा कमा लेगी।”

दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा, “एक काम करो अगर तुम उसकी इस हरकत से परेशान हो तो मेरी गूगल पे आईडी उसे दे दो। अगर डील पसंद आ रही है तो मुझे डीएम करो। दोनों पैसे आधे-आधे बांट लेंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बैठे-बैठे पैसे कामने का अच्छा जरिया है। अगर वो ऐसा ही करता रहा तो एक महीने में तुम बिना कुछ किए 43,200 रुपये कमा लोगी। “